पीसीसी मोहन मरकाम ने राजीव भवन में की अहम बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण मुद्दे पर इन दिनों मामला गरमाया गया है। विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित विधेयक को राजभवन भेजा गया है, जिस पर राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं किया है। इस मुद्दे पर आज पीसीसी चीफ मोहन मरकाम राजीवन भवन में विभिन्न समाज प्रमुखों से मुलाकात कर आरक्षण मसले पर रायशुमारी कर समर्थन मांग रहे हैं। पीसीसी मोहन मरकाम ने समाज प्रमुखों से चर्चा में कहा कि इस समय सभी समाज को नुकसान हो रहा है। विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित विधेयक राजभवन भेजा गया है, जिस पर राज्यपाल ने हस्ताक्षर नहीं है। उन्होंने कहा कि, यह बिल सभी लोगों के हित के लिए लाया गया है। कई राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण दिया जा रहा है। पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में 90% से अधिक जनता एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से हैं। यहां भी आरक्षण उसी प्रकार से मिले यह हमारी कोशिश है। इसके लिए 3 जनवरी को एक बड़ा आंदोलन में शामिल होने की अपील उन्होंने की।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *