पत्थलगांव के कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह भाटिया को बनाया गया कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, भाटिया ने कहा- राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करेंगे तत्परता के साथ कार्य

शक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह भाटिया को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यसमिति में सदस्य नियुक्त किया गया है, तथा कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पूरे देश भर में सिक्ख समाज को कांग्रेस संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए नई कार्ययोजना के तहत एक समिति बनाई गई है, जिसमें महाराष्ट्र प्रदेश के महेंद्र सिंह बोहरा को राष्ट्रीय संयोजक एवं अन्य 20 सदस्यों की नियुक्ति की गई है, जिसमें पत्थलगांव के रविंद्र सिंह भाटिया भी शामिल हैं

एवं रविंद्र सिंह भाटिया विगत 5 दशकों से कांग्रेस संगठन का अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से प्रदेश, जिला एवं स्थानीय स्तर पर सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं, तथा वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष, सहकारिता क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तित्व एवं जशपुर जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान है, एवं रविंद्र सिंह भाटिया को अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का भी करीबी माना जाता है, एवं वे सदैव कांग्रेस के चुनाव में चाणक्य की भूमिका में रहते थे, तथा अपनी इस नियुक्ति पर रविंद्र सिंह भाटिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी तथा अल्पसंख्यक विभाग के संयोजक महेंद्र सिंह बोहरा का आभार व्यक्त किया है साथ ही कहा है कि उनको जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है वे पूरी सक्रियता एवं तत्परता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे साथ ही कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीति एवं विचारधारा से सिक्ख समाज के बंधुओं को भी वे मुख्यधारा में लाने का काम करेंगे

तथा रविंद्र सिंह भाटिया की इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित जशपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग को गति मिलने एवं मजबूती मिलने की बात कही है, तथा रविंद्र सिंह भाटिया जशपुर जिले की विभिन्न सामाजिक,स्वयंसेवी, धार्मिक, व्यापारिक तथा शासकीय संस्थाओं में भी महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *