PAT और PVPT प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को

कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 02 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। कांकेर जिले से पी.ए.टी. प्रवेश परीक्षा में 765 एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा में 938 परीक्षार्थी इस प्रकार 1703 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर अषोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उसका मोबाईल नम्बर +91-94255-84600 है तथा सहायक संचालक शिक्षा

लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसका मोबाईल नम्बर +91-79749-97827 है। पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. प्रवेश परीक्षा के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेला पारा कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर तथा शासकीय महिला आईटीआई कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

PAT और PVPT प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *