ED से बचाने ठगी, आबकारी अफसर की शिकायत पर फ्रॉड गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय से बचाने का झांसा देकर आबकारी विभाग के करीब 12 अफसरों से लाखों रुपये वसूलने वाले दो ठगों को पुलिस ने अमरावती (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है. बता दें कि कथित तौर पर दो हजार करोड़ की शराब गड़बड़ी की जांच कर रहे ईडी की कार्रवाई से बचाने का झांसा देकर अफसरों से वसूली की गई थी. जब आबकारी अफसरों को ईडी अपने दफ्तर बुला रही थी, तब ये दोनों सक्रिय हुए थे. इसके बाद कई अफसरों को अपने झांसे में लेकर वसूली कर ली.

जानकारी के मुताबिक ED की कार्रवाई से बचाने और कथित तौर पर डायरेक्टर से मुलाकात करवाने का झांसा देकर ठगों ने कुछ अफसरों से 50-50 लाख रुपये में सौदा किया था. एडवांस के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये वसूले गए थे. राखी थाने में आबकारी अपर आयुक्त राकेश मंडावी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

उन्होंने शिकायत में बताया कि अमरावती के अश्वनी भाटिया और उसके साथी ने खुद को महाराष्ट्र का लाइजनर बताया. अफसरों से दावा किया उनकी ईडी के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों से पहचान है. राज्य में आबकारी गड़गड़ी की जो जांच चल रही है, उसमें कार्रवाई से बचा सकते हैं. कुछ लोगों ने झांसे में आकर लगभग पांच-पांच लाख रुपये बतौर एडवांस दे दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी और पैसे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और छल-कपट का केस दर्ज किया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *