‘ओमिक्रॉन’ संक्रमित लड़की के माता-पिता भी आए कोरोना की चपेट में, जाँच में जुटे एक्सपर्ट्स

देहरादून: कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन ने देशभर में भारी हाहाकार मचा रखा है इस बीच देहरादून के कांवली रोड निवासी लड़की के ओमिक्रॉन संक्रमित पाए जाने के पश्चात् उसके माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। RTPCR टेस्ट में लड़की के माता-पिता के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालांकि माता पिता को ओमिक्रॉन अथवा डेल्टा संक्रमण के अतिरिक्त किस वायरस का संक्रमण है, इसकी पुष्टि अभी फिलहाल नहीं हो पाई है। CMO डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि वैरिएंट का पता लगाने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। सुकूनदेह यह है कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव लड़की की स्थिति नार्मल है।
वही बीते दिनों राजधानी के कांवली रोड निवासी एक लड़की स्कॉटलैंड से घर लौटी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब उसका RTPCR टेस्ट कराया तो लड़की ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई। कोरोना नियमों के तहत लड़की के माता-पिता का भी RTPCR जाँच कराया गया था। जाँच में लड़की के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि लड़की के माता-पिता को ओमिक्रॉन या फिर किसी दूसरे वैरिएंट का वायरस हुआ है।
कोरोना बीमारी से बचने के लिए एहतियाती उपाय:-
– भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।
– घर से बगैर मास्क के कतई ना निकलें।
– बाहर से घर आने पर अपने हाथों तथा चेहरे को साबुन से अच्छी प्रकार धोएं।
– हाथों को वक़्त-वक़्त पर सैनिटाइज करते रहें।
– छींकते वक़्त हाथों को नाक के पास कतई न ले जाएं। कोहनी के माध्यम से नाक को दबाकर छींकें।
– विशेष हालातों में अगर बाहर निकलना पड़े तो सामाजिक दुरी का पालन करें।
– सर्दी, जुखाम, बुखार के साथ ही गले में खराश तथा सिरदर्द महसूस हो रहा हो तो तुरंत कुशल चिकित्सक को दिखाएं।
– RTPCR टेस्ट में कोरोना की पुष्टि होने के पश्चात् घबराए नहीं, हॉस्पिटल में एडमिट होकर उपचार कराएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *