अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश की अनुशंसा पर पंकज की हुई नियुक्ति

रायपुर के समाजसेवी पंकज अग्रवाल बनाए गए रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य

पंकज ने अपनी नियुक्ति पर कहा सभी के सहयोग से रेल यात्री सुविधाओं की दिशा में करेंगे सकारात्मक पहल

सक्ति- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की अनुशंसा पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर में रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति वर्ष 2022- 23 के लिए डीआरयूसीसी मेंबर के रूप में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत के कोषाध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की अग्र अलंकरण समिति के सह संयोजक पंकज अग्रवाल को सदस्य नियुक्त किया गया है

तथा पंकज अग्रवाल की नियुक्ति पर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर,संरक्षक हरिवल्लभ अग्रवाल रायपुर,महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष  संध्या अग्रवाल रायपुर, रायपुर जिला इकाई की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल रायपुर, प्रदेश अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर, संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल रायपुर सहित विभिन्न संगठनों ने उनकी इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

साथ ही पंकज अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में रायपुर रेल मंडल में आने वाले समय में यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास होने तथा पहल होने की बात कही है, वहीं पंकज अग्रवाल ने भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर की परामर्श दात्री समिति के सदस्य के रूप में नियुक्ति होने पर कहा है कि वे आने वाले समय में सभी के सहयोग एवं सुझाव से रायपुर मंडल में बेहतर यात्री सुविधाएं लोगों को मिल सके तथा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की मंशानुरूप दिव्यांगों को भी रेल यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में भी सुविधाएं मिले इस दिशा में भी कार्य करेंगे

ज्ञात हो कि रायपुर के पंकज अग्रवाल विगत कई दशकों से निरंतर समाजिक कार्यों,रचनात्मक एवं जन सेवा के कार्यों में सक्रिय होकर अपना योगदान देते हैं, जिसके चलते वे प्रदेश के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, व्यापारिक,धार्मिक एवं अन्य संगठनों में प्रमुख दायित्वों का निर्वहनभी कर चुके हैं, तथा वर्तमान में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सक्रिय प्रदेश कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं,एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की अनुशंसा पर भी प्रत्येक सत्र में परामर्श दात्री के सदस्य की नियुक्ति की जाती है,तथा विगत सत्रों में भी अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की अनुशंसा पर परामर्श दात्री के सदस्य बनाए गए हैं, वही पंकज अग्रवाल ने विगत वर्षों में मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के माध्यम से अपने वरिष्ठ जनों के सहयोग से रेलवे स्टेशन में दिव्यांगों तथा निशक्त जनों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने हेतु बैटरी चलित वाहन की सेवा प्रारंभ करने में भी अपना योगदान दिया था

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *