शक्ति अनुविभाग के नए एसडीएम पंकज दाहिरे ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक, 5 जनवरी की बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी रहे मौजूद

4 जनवरी को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने भी दिए थे राजस्व विभाग के कार्यों में गति लाने के निर्देश

शक्ति शक्ति जिले के राजस्व अनुविभाग शक्ति के नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पंकज दहिरे ने 5 जनवरी को तहसील कार्यालय के सभागार में शक्ति तहसील, बाराद्वार के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों की समीक्षा बैठक ली, इस दौरान एसडीएम श्री दाहिरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप राजस्व विभाग से संबंधित समस्त कार्यों का सजगता एवं तत्परता के साथ निराकरण करना है, एवं बैठक के दौरान अनुविभाग के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर भी नव पदस्थ एसडीएम ने अपने मातहत अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए

एसडीएम दाहिरे ने कहा कि शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा भी 04 जनवरी को टीएल बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए गए हैं, तथा हमें अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करनी है, एवं राजस्व कार्यालय में आने वाले नागरिकों को उनकी समस्याओं के निराकरण में हम सभी तत्परता दिखाएं,तथा 5 जनवरी को आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से

नवीन धान पंजीयन एवं शून्य रकबा संशोधन,अविवादित नामांतरण / ई -नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा (खाता विभाजन) विवादित बटवारा (खाता विभाजनन),सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति 7500 वर्गफुट तक भूमि का आबटन,7500 वर्गफूट से अधिक भूमि का आवंटन, 7500 वर्गफुट तक अतिक्रमण भूमि का व्यवस्थापन डिजिटल हस्ताक्षर,7500 वर्गफुट से अधिक अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन निर्वाचक,नजूल पट्टा, स्लम पट्टा, ई-कोर्ट,नक्शा बटाकन / अभिलेख शुद्वता की प्रगति, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में पंजीकरण एव किश्तवार राशि की पावती / पर्ची वितरण की अद्यतन स्थिति, नारंगी क्षेत्र के रूप में दर्ज भूमि को राजस्व भूमि घोषित करने की स्थिति,आर.बी.सी 6-4 के तहत आर्थिक सहायता राशि वितरण की प्रगति एवं एन,डी.एम.आई.एस में पोर्टल में दर्ज करने की स्थिति,अस्थायी प्रमाण पत्र 21. स्थायी प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, भू-अर्जन प्रकरणों की शिकायत की स्थिति एवं मुआवजा वितरण की स्थिति 25. भू-राजस्व वसूली (शासन द्वारा नियत प्रारूप में), राजस्व संबंधी शिकायतों की निराकरण की स्थिति,स्थानीय निर्वाचन ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय (उप निर्वाचन) की स्थिति,प्रगति एवं समिक्षा विधानसभा चुनाव के मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधा की स्थिति, विधान सभावार आधार सीलिंग की प्रगति रिपोर्ट,स्वामित्व योजना की तैयारी, पटवारी की उपलब्धता और कार्यों का संपादन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं पटवारियों से वन टू वन चर्चा भी करी, साथ ही उनसे सुझाव भी लिए गए|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *