पंचायत सचिवों ने शासन के आदेश का जलाया प्रतियां ‌‌

तिल्दा नेवरा , छत्तीसगढ़ शासन के जारी आदेश पत्र के खिलाफ धरना रत पंचायत सचिव ने आज शासन के आदेश परिपत्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब हो कि प्रांतीय संगठन के आह्वान पर विगत 16 मार्च से पंचायत सचिव काम बंद कलम बंद हड़ताल पर हैं। जिसके चलते पंचायत स्तर के कार्य पूरी तरह से चरमरा गई है। वहीं छत्तीसगढ़ शासन ने पंचायत सचिव को काम में लौट जाने का आदेश जारी किया है ‌‌छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के अनुसार दिशा निर्देश किया गया है कि पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों द्वारा दी जाने वाली अनिवार्य सेवाएं तथा हितग्राही मूलक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में बांधा उत्पन्न हो रही है। शासन ने आदेश जारी किया है कि ,ग्राम पंचायत सचिव 24 घंटा के भीतर हड़ताल समाप्त कर अपने कर्तव्य पर लौटे , शासन ने चेतावनी दी है कि निर्देश की अवहेलना करने वाले संचिवो पर जारी मार्गदर्शिका के अनुसार कार्यवाही किया जावेगा। इस आदेश के खिलाफ रायपुर जिला तिल्दा ब्लांक के सचिवों ने आज आदेश परिपत्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है। शासन के आदेश परिपत्र के अनुसार संबंधित विभाग को आदेश जारी किया गया है कि 24 घंटा के अंदर पंचायत सचिव अपने कर्तव्य पालन‌ से विमुख रहता है तो ग्राम पंचायत सचिवों के सेवा शर्तें हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 29अगस्त 2008 को जारी मार्गदर्शिका में दिए गए प्रावधान के अनुसार कार्यवाही किया जावे। जारी आदेश में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 69(1) में दिए गए प्रावधान के अनुसार जिले में कार्यरत सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी के अलावा यथास्थिति मैदानी स्तर पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को भी वर्तमान में कार्य संपादन हेतु अस्थाई रूप से ग्राम पंचायत सचिव का प्रभार सौंपा जावे ,ताकि ग्राम पंचायतों के आवश्यक का सुचारू रूप से संपादन हो सके‌ आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993की धारा 66(4) के अनुसार ग्राम पंचायत निधि से राशि आहरण सरपंच एव नियुक्त किये जाने वाले सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाना है ‌‌‌ इस आदेश के खिलाफ पंचायत सचिवों ने आदेश पत्र की प्रतिया को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *