बता दें कि अमेजन प्राइम इंडिया और द वायरल फीवर अब पंचायत 4 (Panchayat 4) लेकर आ रहे हैं और मंगलवार को धनतेरस के मौके पर चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में सीरीज के मेकर्स की ओर से सेट से कुछ BTS फोटोज शेयर की हैं. जिनमें जीतेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और फैसल मकिल जैसे सितारों की झलक देखने को मिल रहा है.
जल्द लौटेगा ‘पंचायत’ का चौथा सीजन
पंचायत 4 (Panchayat 4) का डायरेक्शन दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय मिलकर कर रहे हैं, जिसको चंदन कुमार ने लिखा है. सीरीज में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो फुलेरा गांव के प्यारे सचिव जी का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा, सीरीज में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सीरीज में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं.
चौथे सीजन को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस
बता दें कि पंचायत 4 (Panchayat 4) में भी आपको हमेशा की तरह फुलेरा गांव के दिल छूने वाला ह्यूमर, प्यारे पल और यूनिक ड्रामा देखने को मिलेगा. हालांकि, चौथे सीजन की रिलीज डेट के बारे में मेकर्स ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा होगी.