धान खरीदी प्रारंभ- नगरदा धान उपार्जन केंद्र में 28 नवंबर से हुआ धान खरीदी कार्य का शुभारंभ, किसान ऐप के माध्यम से कटे हुए कूपन से तौलकर किया गया शुभारंभ

सक्ति- शक्ति जिले में 1 नवंबर से राज्य शासन के दिशा- निर्देशानुसार धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है, एवं शक्ति विकासखंड के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नगरदा पंजीयन क्रमांक- 1059 में धान खरीदी का शुभारंभ 28 नवम्बर को विधिवत पूजा- अर्चना कर हुआ,इस दौरान शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने राज्य के किसानों के हित में निर्णय लेते हुए धान खरीदी प्रारंभ की है, तथा राज्य की सरकार धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था कर रही है

इस दौरान धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी पुरुषोत्तम राठौर ने भी बताया कि समिति के अंतर्गत आने वाले किसानों का धान राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार लिया जाएगा, तथा धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस हेतु व्यवस्थित ढंग से पूरी व्यवस्थाएं की गई है

28 नवंबर को नगरदा में धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर निगरानी समिति सदस्य जगेश्वर सिदार, संतोष महंत ,भुवन यादव ,प्रभारी संस्था प्रबंधक पुरुषोत्तम राठौर, कम्प्यूटर ऑपरेटर छवि जायसवाल विक्रेता भरत राठौर , हीरालाल विजय , करम सिंह ,नरेंद्र , तेरस कंवर, सिया साहू, घनश्याम राठौर, तारेश्वर कंवर, करमु द्वारा किसान ऐप के माध्यम से कटे टोकन से धान तौल कर उद्घाटन किया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *