तोतले बच्चों का निशुल्क शिविर- शिवरीनारायण में तोतले बच्चों का निशुल्क शिविर सम्पन्न, अग्र बायोडाटा सेंटर रायपुर एवं अग्रवाल महिला मंडल शिवरीनारायण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सत्यनारायण मित्तल ने दिया परामर्श

2-3 एवं 4 दिसंबर को कामठी धर्मशाला राजनांदगांव में होगा तोतले बच्चों का शिविर

सक्ती-अग्र बायोडाटा सेंटर समता कालोनी रायपुर एवम अग्रवाल महिला मंडल शिवरीनारायण द्वारा तोतले बच्चों के निशुल्क तीन दिवसीय (17वें)शिविर का मारवाड़ी धर्मशाला बॉम्बे मार्केट शिवरीनारायण मे आयोजन किया गया, शिविर में शिवरीनारायण, कसडोल,सारंगढ़,बिलाईगढ,सरया,तथा पामगढ़ क्षेत्र के कुल 27 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ,शिविर में एक बच्चा मंदबुद्धि था 26 बच्चों ने निशुल्क शिविर में भाग लिया,22 बच्चे 100% 4 बच्चे 80% शब्दों में सुधार का लाभ ले पाए,ट्युटर सत्यनारायण मित्तल ने 20/25 दिन बच्चों कीघर पर प्रैक्टिस करवाने की सलाह दी तथा आवाज ठीक होने के तौर-तरीके भी बताए,समापन समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नारायण प्रसाद खंडेलिया,नारायण प्रसाद मुकीम, राजेश बोंदिया पवन कुमार सुल्तानिया, महिला मंडल अध्यक्ष शांती देवी, सचिव निधी मोदी,शिखा अग्रवाल उपस्थित रहे,निधी मोदी ने बताया कि ऐसा निशुल्क शिविर अपने आप में एक अद्भुत शिविर है। बच्चों ने ठीक हुई आवाज का मंत्र गाकर प्रदर्शन किया।सभी अभिभावक बहुत खुश थे, तत्पश्चात ट्यूटर सतनारायण मित्तल का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया,निधी मोदी ने सभी गणमान्य जन तथा बच्चों के अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर समाप्ति की घोषणा की

 

2-3 एवं 4 दिसंबर को कामठी धर्मशाला राजनांदगांव में होगा तोतले बच्चों का शिविर

अगर आपका बच्चा तोतला बोलता है तो फ्री में केवल स्पीच थेरेपी से आवाज ठीक करने का शिविर 2-3-4 दिसंबर 2022 को सत्यनारायण धर्मशाला कामठी लाइन राजनांदगांव में लगने जा रहा है,01 दिसंबर को शाम 4 बजे बच्चों की आवाज का परिक्षण होगा,2-3-4 दिसंबर को तीन दिन लगातार बच्चों (एक एक बच्चे) की क्लास लगेगी। बच्चे के साथ अभिभावक का आना जरूरी है,अग्र बायोडाटा सेंटर समता आर्केड 7 समता कॉलोनी रायपुर तथा सत्यनारायण मंदिर समिति राजनांदगांव संयुक्त रूप से शिविर का निशुल्क आयोजन कर रही है,कृपया मूकबधिर तथा मंदबुद्धि बच्चों के लिए संपर्क ना करें,तोतले बच्चों का पूरा बायोडाटा नाम,उम्र, कक्षा, लड़का, या लड़की, माता -पिता का नाम दोनों के व्हाट्सएप नंबर, जाति ,व्हाट्सएप करें,ट्यूटर सत्यनारायण मित्तल रायपुर का व्हाट्सएप नम्बर- 09826183171 पर
कॉल करें, 9407705171 1- दिसंबर 1 को रात 7:00 बजे पंजीयन बंद कर दिया जाएगा।
2- दिसंबर 2- 3 – 4 को कोई कॉल अटेंड नहीं होगी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *