श्री बालाजी हाॅस्पिटल एवं डा. प्रमोद साहू (जोन अध्यक्ष क्रमांक 03) पार्षद वार्ड क्रमांक 12 महात्मा गाँधी वार्ड के सौजन्य से *एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन दिनांक 21/07/2024 रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक पार्षद कार्यालय, रायपुर में किया गया। जिसमें लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया एवं जन समस्याओं के बारे में विशेषज्ञ डाक्टरों जिनमें समान्य चिकित्सा के विशेषज्ञ डाक्टर नरेश वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर रूही जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर स्वाति तामस्कर एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ से डाक्टर अमिनुदीन कुरैशी, ई एन टी से डाक्टर दीपशिखा चन्द्रवनशी एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर निशा वर्मा हास्पिटल मार्केटिंग टीम से चंद्रकांत श्रीवास , आकाश मानस, एवं विवेकानद मिश्रा तथा नर्सिंग स्टाफ से भोला, आशा लता, दुर्गेशवरी एवं प्रमोद साहू पार्षद, के समस्त पदाधिकारी गण एवं वार्ड निवासी उपस्थित रहे। शिविर में निशुल्क बी.पी. ब्लड शुगर जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, एवं चर्म रोग का इलाज किया गया। आयोजन कर्त्ताओं द्वारा श्री बालाजी हास्पिटल एवं टीम का आभार प्रकट किया.