बोड़ला नगर पंचायत तानाशाही की ओर अग्रसर टेंडर के अंतिम दिन सीएमओ एवं सभी अधिकारी गायब ठेकेदारो में आक्रोश सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप

नगर पंचायत के मनमानी रवय्ये से जनता हलाकन नही होता काम

कवर्धा /कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला लगातार अपने मनमानी के चलते सुर्खियों में रहता है मानो ये महसूस होता है की यहां पदस्थ पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो चुके है जनता काफी उम्मीद से जनप्रतिनिधि चुनती है लेकिन जनप्रतिनिधि उनके उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते है, अब नया मामला बोड़ला में अधोसंरचना मद से 54 विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। निर्माण कार्यों में टेंडर के लिए आवेदन का सोमवार को अंतिम दिन था। इच्छुक ठेकेदार सोमवार सुबह से ही आवेदन देने पहुंचे थे , लेकिन यहां सीएमओ समेत अन्य अधिकारी अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया था , जिसके चलते उनसे संपर्क भी नहीं हुआ। वहीं नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने सीएमओ की अनुपस्थिति में आवेदन लेने से इंकार कर दिया । सुबह से दोपहर और फिर शाम हो गई। शाम साढ़े 5 बजे तक ही आवेदन का समय दिया गया था , लेकिन इस दौरान अधिकारी कार्यालय पहुंचे ही नहीं । इस पर ठेकेदारों में काफी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चहेते ठेकेदार से कार्यों लिए पहले ही सेटिंग हो चुकी है , जिसके चलते जान – बूझकर अधिकारी कार्यालय नहीं आए। वहीं अपना मोबाइल भी बंद कर के रखा । ताकि कोई संपर्क न कर सके।

लंबे समय के तकरार के बाद आवेदन तो लिए पर रसीद नहीं दिए:-

सुबह 10 बजे कार्यालय खुलने के बाद आवेदन के लिए ठेकेदार पहुंचने लगे थे। सीएमओ की अनुपस्थिति में आवेदन जमा नहीं लिया जा रहा था। स्टाफ के साथ ठेकेदारों की कहासुनी हो गई । इसके बाद ठेकेदारों के आवेदन जमा तो ले लिए गए , लेकिन उन्हें रसीद नहीं दी गई । यानी अगर आवेदन गुम हो जाए , तो ठेकेदारों के पास दिखाने को कोई प्रूफ नहीं होगा।

नगर में 3 करोड़ से होना है सीसी रोड व नाली निर्माण:-

नगर पंचायत बोड़ला को मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से 3 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है। इस राशि से नगरीय निकाय क्षेत्र में सीसी नाली और नाली निर्माण समेत 54 कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इनमें 60 फीसदी कार्य विभिन्न वार्डों में नाली निर्माण को लेकर है। वहीं 40 फीसदी कार्य सीसी रोड निर्माण संबंधी है।

आवेदन करने पर ही मिलेगा निविदा प्रपत्र :-

नगर में निर्माण कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है । 29 अगस्त को टेंडर के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद ही 5 सितंबर को निविदा प्रपत्र जारी होना है । इसके बाद ठेकेदारों को निविदा दर भरकर 12 सितंबर तक डाक से इसे भेजना है। उसी दिन शाम साढ़े 4 बजे निविदा प्रपत्र खोली जाएगी।

नगर पंचायत बोड़ला में तानाशाही हमेशा सुर्खियों में जनता भी मनमानी से त्रस्त

कुछ दिन पहले ही बोड़ला वार्ड नंबर 10 पार्षद ने भी नगर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोला था ,जब से नए अध्यक्ष नियुक्त हुए है तब से लेकर अब तक कुछ न कुछ नगर पंचायत विवादों में रहता है अब नया विवाद टेंडर प्रक्रिया में मनमानी को लेकर है जिसमें अपने चहेते को टेंडर का लाभ दिलाने का आरोप लग रहा है ,कुल मिलाकर नगर पंचायत बोड़ला मनमानी करते हुए नजर आ रही है यहां की आम जनता हलाकान हो चुकी है नगर पंचायत के चक्कर काटते हुए देखे जा सकते है उनका समय में काम नही हो पाता है, नगर में नाली की सफाई समय में नहीं होती है कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट की समस्या है पेयजल की समस्या भी आए दिन देखने को मिलती है ,आखिर क्या हो गया है नगर पंचायत बोड़ला के अधिकारियों को क्यों अपनी मनमानी कर रहे है अब तो जनता भी इनकी मनमानी के चलते परेशान है, यहां अगर समय रहते मनमानी को सुधार ले तो कुछ बन सकता है नही तो कही न कही इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव या नगर पंचायत चुनाव में उठाना पड़ सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *