शक्ति से चंद्रपुर तक मां चंद्रहासिनी देवी की 29 सितंबर को निकलेगी 23 वीं पदयात्रा

श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के अस्थाई कार्यालय का हुआ 31 अगस्त को शुभारंभ

सक्ती-शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में अपने सेवा कार्यों से विशिष्ट पहचान बना चुकी श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी 23 वी पदयात्रा के रूप में 29 सितंबर को शक्ति से चंद्रपुर तक की भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी तथा उपरोक्त पद यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 31 अगस्त को शक्ति शहर के मां महामाई मंदिर रोड में पुलिस लाइन के पीछे समिति के अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ हुआ

इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल, वरिष्ठ शिक्षक एवं भागवत कथा आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी,जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर,भाजपा शक्ति ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता महबूब खान, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल (चूड़ी वाले) एवं अध्यक्ष हेमंत देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे, इस अवसर पर जहां श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के अस्थाई कार्यालय का शुभारंभ मां चंद्रहासिनी देवी एवं अष्टभुजी देवी की पूजा- अर्चना एवं तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात समिति के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल चूड़ी वाले एवं हेमंत देवांगन ने बताया कि इस वर्ष भी 29 सितंबर को यह यात्रा शक्ति से प्रारंभ होकर टेमर,अड़भार,भदरी चौक, धुरकोट, बघोद, अमलडीहा,मिरौनी होते हुए चंद्रपुर पहुंचेगी

 

तथा यात्रा की तैयारियों को लेकर एवं इसे भव्य रूप प्रदान करने हेतु या अस्थाई कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, इस अवसर पर श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के प्रकाशचंद्र अग्रवाल ट्रॉली, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कृपलानी, राकेश टंडन,महेंद्र गबेल, नरेश कुकरेजा, संतोष देवांगन सावजी, भास्कर पटेल, सहित काफी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे तथा शुभारंभ के अवसर पर शैक्षणिक जिले शक्ति के जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के अध्यक्ष एवं पार्षद ईश्वर लोधी, भाजपा स्वच्छता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक गुप्ता,राजीव अग्रवाल,हुतासन देवांगन,राकेश थवाईत,किशोर,दिनेश साहू,बंटी महाराज,अरविंद देवांगन, अधिवक्ता चितरंजन पटेल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे

उल्लेखित हो की शक्ति की चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा शहर सहित पूरे क्षेत्र में सेवा के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं, तथा इस समिति द्वारा स्वर्ग रथ वाहन सेवा एवं एंबुलेंस वाहन सेवा का स्थाई रूप से संचालन किया जा रहा है, तो वही यह समिति सदैव रचनात्मक कार्यों में भी अग्रणी होकर अपना योगदान देती है, तथा 31 अगस्त को आयोजित कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य भी काफी संख्या में मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *