पशु चिकित्सक डॉक्टर बंजारे के स्थानांतरण पर ग्रामीणों की मांग पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने करी विधानसभा अध्यक्ष महंत से चर्चा

क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में पशु पालक एवं गौ पालक पहुंचे थे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यालय

सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे विकासखंड एवं अंचल में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले डॉक्टर गौतम बंजारे का स्थानांतरण पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अन्यत्र कर दिया गया है, तथा डॉ बंजारे के स्थानांतरण के विरोध में क्षेत्र के पशु पालक एवं गौ पालक 21 जनवरी को नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि डॉ बंजारे के स्थानांतरण से हमें काफी दुःख है तथा क्षेत्र में उन्होंने जो पशु चिकित्सा में अपनी निस्वार्थ रूप से सेवाएं देते हुए पहचान बनाई है, आज उनका स्थानांतरण रुकना चाहिए, जिस पर तत्काल नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने पशु पालकों की जन भावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से बंजारे के स्थानांतरण को रुकवाने के संबंध में आवश्यक पहल करने का आग्रह किया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने भी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को आश्वस्त किया है, उल्लेखित हो कि क्षेत्र में पशु चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर बंजारे 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हैं तथा आए दिन गौ माताओं के सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने की बात हो या किसी भी प्रकार की पशु चिकित्सा को लेकर समस्या हो डॉक्टर बंजारे अपने व्यस्तम कार्यों को छोड़कर सेवा में अपना समय देते हैं|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *