3 सितंबर को संयोगिता का होगा जनपद सदस्य रामकुमार गबेल के निवास पर आगमन

दोपहर भोजन में गबेल परिवार ने आमंत्रित किया चंद्रपुर की पूर्व प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव को

संयोगिता का रामकुमार के निवास पर आगमन नए राजनीतिक समीकरणों की करेगा शुरुवात

सक्ती– डोंगिया सुलौनी एवं शक्ति के प्रतिष्ठित गबेल परिवार द्वारा 3 सितंबर को चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी एवं जशपुर घराने की बहू संयोगिता सिंह जूदेव को अपने शक्ति स्थित नवनिर्मित निवास पर आमंत्रित किया गया है, इस दौरान संयोगिता सिंह जूदेव जनपद पंचायत शक्ति के सदस्य रामकुमार गबेल एवं जनपद पंचायत मालखरौदा की सदस्य गीता देवी गबेल के निवास पर दोपहर भोजन करेंगी

साथ ही वे गबेल परिवार से मुलाकात भी करेंगी तथा संयोगिता सिंह जूदेव के आगमन को लेकर गबेल परिवार भी काफी उत्साहित है, एवं विगत वर्षों के राजनीतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव बाबा के भी रामकुमार गबेल से काफी अच्छे राजनीतिक संबंध रहे हैं,एवं रामकुमार गबेल तत्कालीन चंद्रपुर के विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, साथ ही रामकुमार गबेल पूर्व में जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के सदस्य रहे हैं, एवं रामकुमार के जेष्ठ भ्राता दिनेश गबेल भी जांजगीर-चांपा जिला गठन के बाद प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष का गौरव भी प्राप्त कर चुके हैं, एवं पूरे क्षेत्र अपितु जांजगीर-चांपा जिले में डोंगिया सुलोनी वाले गबेल परिवार की काफी मान प्रतिष्ठा भी देखी जाती है

एवं वर्तमान में इस परिवार के तीन सदस्य जनपद पंचायत शक्ति, जनपद पंचायत मालखरौदा एवं जनपद पंचायत जैजैपुर में सदस्य एवम एक कुशल जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, तथा रामकुमार विगत वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सिपाही रहे हैं, एवं इनका पूरा परिवार भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित भावना से कार्य करता रहा है,किंतु विगत दिनों कुछ राजनीतिक समीकरणों के चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी का दामन थाम लिया था

साथ ही रामकुमार गबेल ने विगत दिनों एनसीपी पार्टी से भी इस्तीफा दिया था, तथा रामकुमार गबेल के भाजपा में प्रवेश की अटकलें लगाई जा रही थी, किंतु अभी तक रामकुमार ने अपनी राजनैतिक मंशा सार्वजनिक नहीं की है, किंतु संयोगिता सिंह जूदेव का 3 सितंबर को गबेल परिवार सक्ती में आगमन आने वाले समय में नए राजनीतिक समीकरण के भी संकेत दे रहा है, तथा 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ता यही मानकर चल रहे हैं कि संगठन द्वारा हो सकता है पुनः जूदेव परिवार को ही प्रत्याशी बनाया जाए तथा इस लिहाज से संयोगिता भी अपने पुराने निष्ठावान लोगों को मान मनोबल कर एकत्रित करने में जुटी हुई है, क्योंकि आने वाले चंद्रपुर विधानसभा के चुनाव भी भाजपा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होंगे, वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के रामकुमार यादव चंद्रपुर के विधायक है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री के काफी नजदीकी भी बधाई जाते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *