01 नवंबर को गोपाष्टमी पर्व पर सक्ती की वृंदावन गौशाला में हुई पूजा- अर्चना एवं लोगों ने किए गौ सेवा के कार्य

शहर की डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित की गई है नंदेली भाटा में वृंदावन गौशाला

सक्ती– शहर के नंदेलीभाटा में डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्षों पूर्व स्थापित श्री वृंदावन गौशाला में 1 नवंबर को गोपाष्टमी के पुनीत मौके पर डीएम परिवार द्वारा सुबह से ही पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा पूजा-अर्चना पश्चात गौ माताओं को भी गुड़ एवं रोटी खिलाई गई तो वहीं डीएम परिवार के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए,साथ ही सुबह से ही श्री वृंदावन गौशाला में शहर सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिकों ने एवं गौ सेवकों ने पहुंचकर गौ माता की सेवा की तथा उन्हें गुड़, रोटी एवं अन्य चीजें खिलाते हुए उन्हें वंदन किया तथा इस अवसर पर श्री वृंदावन गौशाला को भी आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया था

साथ ही सुबह पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया,उल्लेखित हो की शक्ति के डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह गौशाला स्थापित की गई है, जहां असहाय एवं घायल गौ माताओ की सेवा की जाती है, तथा इस गौशाला में लगभग 200 की संख्या में गौ माता हैं, जिन्हें वर्ष भर व्यवस्थित एवं स्वच्छ वातावरण में रखा जाता है ,एवं वृंदावन गौशाला की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में यह गौशाला स्थापित है तथा डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के भी सदस्यों द्वारा नियमित रूप से इस गौशाला की देखरेख की जाती है एवं विगत वर्षों इस गौशाला की प्रसिद्धि को सुनकर तत्कालीन छत्तीसगढ़ शासन गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भी यहां की व्यवस्थाएं देखने के लिए पहुंचे थे

 

साथ ही वर्ष भर इस गौशाला में विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के सदस्य विभिन्न अवसरों पर यहां आकर गौ सेवा के कार्य भी करते नजर आते हैं एवं गौशाला की स्थापना करने वाले डीएम परिवार शक्ति द्वारा भी पूरे क्षेत्र में गौ सेवा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल की गई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *