03 एवं 04 मार्च को बाराद्वार शहर में होगा 27 वां श्याम महोत्सव कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी रहेंगे मौजूद, 18 जुलाई से 22 जुलाई तक अग्रोहा धाम हिसार में होगा श्री महालक्ष्मी श्री यंत्र यज्ञ

सक्ति-बाराद्वार शहर में आगामी 3 एवं 4 मार्च को 27 वां श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें 3 मार्च को बाबा के दुग्धाभिषेक के साथ ही अखंड ज्योति पाठ, सवामणी अर्पण, भव्य विशाल निशान यात्रा एवं बाबा के श्री चरणों में अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए अर्जी भी लगाई जाएगी

तथा यह 27 वा श्याम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन परम पूज्य गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में संपन्न होगा, तथा इस कार्यक्रम में रात्रि भजन/ संध्या भी रखी गई है, जिसमें कानपुर उत्तर प्रदेश से कोमल तिवारी,छत्तीसगढ़ के भाटापारा से पलाश शर्मा एवं कोरबा से अमीषी और आशी भी अपनी सुमधुर वाणी से बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे, 3 एवं 4 मार्च को आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम में सभी श्याम प्रेमियों, धर्म प्रेमियों को शामिल होने की अपील की गई है, वहीं बाराद्वार हर में पिछले 26 वर्षों से निरंतर श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, तथा बाराद्वार शहर में जहां बाबा श्याम का मंदिर एवं सत्संग भवन का भी निर्माण किया गया है, तो वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में पूरे शहर वासी तथा देश के विभिन्न राज्यों के श्याम प्रेमी जुटे हुए हैं

परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने बताया कि बाराद्वार शहर में धर्म प्रेमियों के उत्साह एवं सक्रियता से श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है, एवं इस वर्ष भी इस महोत्सव को सफल बनाने में जहां श्याम प्रेमी जुटे हुए हैं, तो वही विशेष रुप से महोत्सव की तैयारियां भी की जा रही है, जिसका आमंत्रण भी देश के विभिन्न स्थानों के श्याम प्रेमियों तक पहुंचाया गया है, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने भी सभी धर्म प्रेमियों को सपरिवार इस दो दिवसीय आयोजन में शामिल होकर बाबा श्याम का दीदार करने एवं पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

श्री अग्रोहा धाम हिसार हरियाणा में 18 जुलाई से 22 जुलाई तक श्रावण महिना पुरुषोत्तम मास में होगा श्री महालक्ष्मी श्री यंत्र यज्ञ, गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में होगा कार्यक्रम

शक्ति- आगामी 18 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक श्रावण महीने के पुरषोत्तम मास के अवसर पर परम पूज्य गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांकेबिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी के सानिध्य में पांच दिवसीय सामूहिक श्री महालक्ष्मी श्री यंत्र यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उक्तआशय की जानकारी देते हुए आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा राज्य के अग्रोहा धाम हिसार में किया जा रहा है, जिसमें समस्त यजमान अपने घर पर पहले से ही स्थापित श्री यंत्र एवं वैभव लक्ष्मी जी को साथ लेकर चलेंगे तथा जिनके पास श्रीयंत्र नहीं है उन्हें वही पूजा किया हुआ श्री यंत्र वैभव लक्ष्मी जी के साथ प्रदान किया जाएगा,आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने बताया कि इस पांच दिवसीय यज्ञ में यजमान बनने के इच्छुक भक्तगण अपना नाम 15 अप्रैल 2023 तक यथाशीघ्र लिखवा सकते हैं, तथा समस्त यजमानों के रहने एवं भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से की जाएगी|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *