28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे निरंजन धर्मशाला में होगा दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ

अखिल भारतीय अग्रवाल एजुकेटेड परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूर्ण

सक्ती-छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा विगत 9 वर्षों से किए जा रहे अग्रवाल समाज के अखिल भारतीय एजुकेटेड विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दसवें वर्ष का आयोजन 28 अगस्त को सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री रामस्वरूप दास निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड रायपुर में सुबह 10:00 बजे से उद्घाटन सत्र के साथ होगा, उक्तआशय की जानकारी देते हुए परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक कन्हैया अग्रवाल रायपुर, संरक्षक हरीवल्लभ अग्रवाल रायपुर एवं महामंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर ने बताया कि मंच द्वारा अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित बच्चों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन निरंतर 9 सालों से किया जा रहा है, तथा इस वर्ष पुनः यह आयोजन 28 अगस्त एवं 29 अगस्त को होगा, जिसमें 28 अगस्त को सुबह उद्घाटन सत्र के साथ ही परिचय सम्मेलन प्रारंभ होगा, जिसमें हाईटेक पद्धति से विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय करवाया जाएगा, साथ ही परिचय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान विवाह योग्य बच्चों की बायोडाटा पत्रिका का भी विमोचन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर से अग्रवाल समाज के उच्च शिक्षित बच्चों के बायोडाटा प्रकाशित किए गए हैं, एवं परिचय सम्मेलन 28 एवं 29 अगस्त को चलेगा, जिसमें बाहर से आने वाले सभी बंधु आयोजन समिति द्वारा निर्धारित पंजीयन करवा कर इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, एवं परिचय सत्र के दौरान बिना प्रत्याशी के अभिभावकों का प्रवेश परिचय सभागार में प्रतिबंधित रहेगा, परिचय सम्मेलन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष परिचय सम्मेलन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच की महिला इकाई की अध्यक्ष संध्या अग्रवाल के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने भी सक्रियता के साथ बायोडाटा संकलन एवं अन्य जिम्मेदारियों का तत्परता के साथ निर्वहन किया है, एवं परिचय सम्मेलन के दौरान ऐसे अभिभावक जो अपने बच्चों के पंजीयन पूर्व निर्धारित तिथि में नहीं करवा पाए हैं, उनका स्थल पंजीयन भी होकर ऐसे सभी प्रत्याशियों का परिचय दो दिवसीय परिचय सत्र में करवाया जाएगा, परिचय सम्मेलन के संयोजक कन्हैया अग्रवाल के अनुसार आज अग्रवाल समाज में भी उच्च शिक्षित बच्चों के जीवन साथी सुनने के लिए मंच द्वारा आयोजित यह एजुकेटेड परिचय सम्मेलन काफी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, एवं इस आयोजन में समाज बंधु एक ही मंच के माध्यम से अपने बच्चों का जीवन साथी चुनते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच आयोजन समिति ने भी सभी अभिभावकों को अपने विवाह योग्य बच्चों के साथ ही परिचय सम्मेलन में आने की अपील की है, तथा परिचय सम्मेलन के दौरान अभिभावकों के बीच आपस में समन्वय बनाने के लिए समाज के बुजुर्ग एवं वरिष्ठ जनों की समन्वय समिति तथा कुंडली मिलान हेतु पंडित की व्यवस्था एवं कंप्यूटर इत्यादि की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी, परिचय सम्मेलन 28 अगस्त को सुबह 10:00 बजे उद्घाटन सत्र के साथ प्रारंभ होकर 11:00 बजे से प्रत्याशियों का परिचय कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जो कि रात्रि 7:00 बजे तक बिना ब्रेक जारी रहेगा, एवं 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दीप प्रज्वलन सत्र के साथ परिचय सम्मेलन सत्र प्रारंभ हो जाएगा जो कि 29 अगस्त की शाम 6:00 बजे समापन सत्र के साथ समाप्त होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *