सक्ती-विकास खंड शक्ति मे दिनांक 27/8/2021 को संकुल सह प्राचार्य , शैक्षिक समन्वयको व एक एक प्रभारी शिक्षकों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जूम एप की सहायता से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग बी ई ओ व खंड समन्वयक सक्ति के द्वारा किया गया। इस ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में डायट से जिला नोडल अधिकारी एलके पांडेय जिला एडमिन प्रद्युम्न कुमार शर्मा पूरे कार्यक्रम तक जुड़े रहे और संकुल सह प्राचार्यो, शैक्षिक समन्वयकों को दिशा निर्देश प्रदान किया गया ।इस ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग में बेसलाइन ,मिडलाइन व एंड लाइन आकलन ,इकाई मूल्यांकन आकलन के प्रश्न पत्रों का प्रारूप , उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया प्राप्त अंकों के आधार पर ग्रेड का निर्धारण ,आकलन के पश्चात कक्षा स्तर का निर्धारण सत्रांत में प्रगति पत्रक संधारित करने की प्रक्रिया तथा आकलन उपरांत पोर्टल में प्राप्त अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि बस्ता विहीन स्कूल, सौ दिन सौ कहानियां, गढ़बो नया भविष्य विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़, विद्यार्थी विकास सूचकांक आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया तथा सभी संकुल सह प्राचार्य शैक्षिक समन्वयको को इसे गंभीरता पूर्वक लेकर समय सीमा में पूर्ण कराने तथा जल्द से जल्द संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया। इस ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के सफल संचालन में बी ई ओ केपी राठौर खंड समन्वयक शैलेश कुमार देवांगन पढ़ाई तू हर द्वार के जिला नोडल अधिकारी एलके पांडेय जिला एडमिन प्रद्युम्न कुमार शर्मा मास्टर ट्रेनर बृजभूषण सोनी व मास्टर ट्रेनर व टेक्निकल सपोर्ट पुष्पेंद्र कुमार कश्यप विशेष योगदान रहा।