हजारों पद यात्रियों के साथ 29 सितंबर को शक्ति से निकली मां चंद्रहासिनी देवी की पैदल यात्रा,चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष महंत

कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, सूरज महंत, श्री हरि लीला ट्रस्ट के चेयरमैन लीलाधर सुल्तानिया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

मां महामाया देवी शक्ति से पूजा अर्चना कर रवाना हुई चंद्रहासिनी देवी की पदयात्रा

सर्व ब्राह्मण समाज शक्ति ने भी अग्रसेन चौक में किया हजारों पैदल पद यात्रियों का जलपान एवं शीतल पर के साथ स्वागत

शक्ति– शक्ति शहर की चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा 29 सितंबर को शहर के मां महामाया देवी मंदिर से अपनी 23 वीं पदयात्रा के रूप में मां चंद्रहासिनी देवी की पैदल पदयात्रा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर मां महामाया देवी मंदिर से पूजा अर्चना कर मंचीय कार्यक्रम के पश्चात आगंतुक अतिथियों ने इस रथ यात्रा को रवाना किया जो की बहुत ही सुंदर आकर्षक वाहन पर मां चंद्रहासिनी देवी के प्रतीकात्मक स्वरूप में सुंदर प्रतिमा के साथ सुसज्जित था, तथा लोग जयकारों के साथ इस यात्रा में रवाना हुए

 

मंचीय कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत, उनके सुपुत्र सूरज महंत, श्याम एग्रो एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड तथा हरीलीला ट्रस्ट के चेयरमैन समाजसेवी लीलाधर सुल्तानिया, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर, जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष ममता प्रेम लाल पटेल,महंत समर्थक उगेद्र अग्रवाल पप्पू प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे,तथा इस दौरान चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति शक्ति के सदस्यों द्वारा आगंतुक अतिथियों का माता रानी की माला एवं स्मृति चिन्ह के साथ उनका अभिनंदन स्वागत किया गया

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज नवरात्रि की इस पावन बेला पर मैं अपने पूरे परिवार के साथ माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचा हूं, तथा आप सभी की यह यात्रा सफल एवं मंगलमय हो एवं हम सभी पर माता रानी की कृपा सदैव बनी रहे,कार्यक्रम को श्री हरि लीला ट्रस्ट बनारी जांजगीर के चेयरमैन लीलाधर सुल्तानिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शक्ति शहर के लिए एक गौरवशाली दिन है, कि यहां के हजारों की संख्या में लोग मां चंद्रहासिनी की पैदल यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं, तथा यह यात्रा बिना किसी बाधा के संपन्न हो ऐसा हम सभी कामना करते हैं, कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन संरक्षक प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने देते हुए कहा कि श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति द्वारा पिछले 22 वर्षों से निरंतर यह पदयात्रा निकाली जा रही है, जो कि साल में दो बार निकलती है एक बार मां चंद्रहासिनी चंद्रपुर एवं एक बार मां अष्टभुजी देवी अड़भार के लिए रवाना होती है, साथ ही चंद्रपुर यात्रा सेवा समिति द्वारा शहर में भी विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एवं सेवा के कार्य तथा समय-समय पर रचनात्मक कार्यों को गति दी जा रही है जिसमें समस्त शहरवासियों का सहयोग प्रदान हो रहा है

 

मंचीय कार्यक्रम के पश्चात शक्ति शहर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी एवं भागवत कथा आचार्य पंडित भोलाशंकर तिवारी ने विधिवत पूजा अर्चना आरती करवाकर यात्रा के रवानगी कार्य को संपन्न कराया, तथा रथ के साथ श्याम परिवार एवं माता भक्त पंडित राजेश शर्मा चंद्रपुर तक साथ थे तथा आगंतुक अतिथियों के स्वागत एवं पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के संरक्षक प्रकाश अग्रवाल, सलाहकार संतोष सोनी लाला, कार्यक्रम के संयोजक एवं समिति के संयोजक श्याम सुंदर अग्रवाल चूड़ी वाले, अध्यक्ष हेमंत देवांगन, समिति के ऊर्जावान सदस्य हुतासन देवांगन, राकेश टंडन,नरेश राजू कुकरेजा, राजीव अग्रवाल आरके,राजू जायसवाल,रजत गोयल, किशोर थवाईत, महेंद्र गवेल, राकेश तंबोली, रघु मिरी,बंटी महाराज, छतराम पटेल, संतोष साव देवांगन, रमेश देवांगन, संतोष देवांगन, हितेश जयसवाल, रिंकू निगानिया, शुभम अग्रवाल, विमल हॉजरा वाले, योगेश देवांगन, पीलू , मोनू साहू, घनश्याम साहू, भास्कर पटेल, हेमलता अग्रवाल एवं पूजा अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे, साथ ही कार्यक्रम के दौरान शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के भी काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व नगरपालिका पूर्व जनपद अध्यक्ष  अंजू राठौर,पूर्व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रश्मि गबेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, राकेश रोशन महंत, एडवोकेट गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, सुश्री अलका जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, पार्षद ईश्वर लोधी,धनेश्वर जायसवाल, जागेश्वर सिंह राज, राहुल अग्रवाल,सोनू कुरेशी,कमल शर्मा, अमीर चंद अग्रवाल भूरु, हरीशचंद्र अग्रवाल कालू , सुरेश कृपलानी,रामावतार अग्रवाल,चिराग अग्रवाल, अमित तंबोली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

यात्रा के प्रारंभ होने पर सक्ती शहर के अग्रसेन चौक में सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों द्वारा पैदल पद यात्रियों का जलपान एवं शीतल पेय के साथ स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति के संरक्षक एवं सदस्यों ने सर्व ब्राह्मण समाज के इस आत्मीय स्वागत के लिए उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *