26 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर लोगों को बूस्टर डोज एवं कोरोना टीकाकरण के लिए किया प्रोत्साहित

शक्ति नगर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 लोगों को लगाया गया टीका

जांजगीर-चांपा जिले के 26 मंडलों में सरकारी अस्पतालों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया टीकाकरण

सक्ती-विश्व के मानस पटल पर धमक रखने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा ही पखवाड़ा दिवस के रूप में पूरे भारत में तरह सम्मान के साथ मनाया गया,17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक मनाया जायेगा,इसी कड़ी में 26 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेन्द्र पंडित एवं जांजगीर जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के मार्गदर्शन में जांजगीर चांपा के जिला संयोजक रंजन कुमार सिन्हा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में वेक्सीनेसन में सेवारत डॉक्टर एवं नसों को मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया, इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप से देश को सुरक्षित निकालने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपने सामर्थ से विश्व को आश्चर्यचकित किया वही देश में विभिन्न योजनाओं के द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को राहत पहुंचाई आज देश की साथ साथ संपूर्ण विश्व में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा है जिन्होंने देश में टीकाकरण के साथ-साथ अनेक देशों को टीका भेज कर मानवता का मिसाल कायम की हम देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी है इसी संदर्भ में कोरोना काल में किए गए काम का 8 बिंदु का पंपलेट भी बांटा गया जिसमें लोग चढ़ बढ़कर हिस्सा लिए इस कार्यक्रम में प्रदेश से जांजगीर जिला में प्रभारी के रूप में राजेश यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रंजन कुमार सिन्हा, किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल,रामनरेश यादव महामंत्री नगर मंडल, उदय वर्मा मंत्री नगर मंडल,मनोज सिसोदिया बुथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 15,गोविंद देवांगन उपाध्यक्ष नगर मंडल, गोविंदा निराला बूथ अध्यक्ष वार्ड नंबर 18 ,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र रात्रे एवं उनकी धर्मपत्नी राजेंद्र रात्रै, रविंद्र रात्रै, डॉक्टर पटेल और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे , इस दौरान 15 लोग को बूस्टर डोज लगाई गई वही

जांजगीर-चांपा जिले के भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े के जिला प्रभारी गगन जयपुरिया के मार्गदर्शन में भी 26 मंडलों में 26 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल उप स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर लोगों को बूस्टर डोज के लिए प्रेरित किया, तथा कार्यकर्ताओं ने भी जहां स्वयं बूस्टर डोज लगवाया तो वही अनेकों लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाया गया, तथा जांजगीर-चांपा जिले में टीकाकरण अभियान के जिला सह प्रभारी रंजन सिन्हा शक्ति, साधु साहू जैजैपुर एवं सुरेश देवांगन चांपा के भी मार्गदर्शन में सभी मंडलों में 26 सितंबर के कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *