बिलासपुर महासभा के पदाधिकारी परिचय सम्मेलन को लेकर कर रहे सघन दौरा

22 नवंबर को अग्रवाल सभा सारंगढ़ एवं आंचलिक अग्रवाल महासभा सारंगढ़ परीक्षेत्र का किया गया दौरा-
सक्ती- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल एवं रामविलास अग्रवाल ने 22 नवंबर को अग्रवाल सभा सारंगढ़ एवं आंचलिक अग्रवाल महासभा सारंगढ़ परीक्षेत्र का दौरा कर परिचय सम्मेलन की जानकारी दी, तथा परिचय सम्मेलन को लेकर समाज बंधुओं को बायोडाटा फार्म का वितरण किया गया एवं संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के मार्गदर्शन में परिचय सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी को श्याम मंदिर बिलासपुर में होना है, तथा परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 23 नवंबर को अग्रवाल सभा बलौदा में सुबह 11:00 बजे, अग्रसेन सेवा समिति नैला में दोपहर 1:30 बजे,  अग्रवाल सभा बालकों में शाम 5:00 बजे एवं अग्रवाल सभा कोरबा में रात्रि 7:00 बजे बैठक का आयोजन किया गया है, तथा इस बैठक में प्रमुख रूप से संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारी दिलीप बिंदल, सुरेश मुरारका, नित्यानंद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, तथा 27 नवंबर शनिवार को संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारी दोपहर 1:00 बजे अग्रवाल सभा शक्ति में बैठक लेंगे, तथा शाम 4:00 बजे अग्रवाल सेवा समिति बाराद्वार, शाम 5:30 बजे अग्रवाल सेवा समिति चांपा स्टेशन, शाम 7:30 बजे अग्रवाल सेवा संघ चांपा बस्ती की भी बैठक लेंगे, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पदाधिकारियों के हो रहे निरंतर प्रवास को लेकर जहां सभी सभाओं में काफी उत्साह है, तो वहीं परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बायोडाटा संकलन का कार्य भी तेजी से चल रहा है, एवं इस संबंध में महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि इस प्रवास के माध्यम से वे परिचय सम्मेलन की जानकारी समाज बंधुओं तक पहुंचा रहे हैं, एवं परिचय सम्मेलन में जब तक युवक-युवती प्रत्याशियों की उपस्थिति नहीं होगी तब तक परिचय सम्मेलन की सार्थकता नहीं है, अतः विवाह योग्य बच्चों की उपस्थिति हेतु अभिभावक चिंता करते हुए अधिक से अधिक संख्या में बच्चों की उपस्थिति इस सम्मेलन में करवाएं तथा महासभा के पदाधिकारी एक दिवसीय आयोजन में बाहर से आने वाले समस्त अग्रवाल बंधुओं एवं अभिभावकों के लिए आवास भोजन की भी व्यवस्था की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही इस अवसर पर परिचय स्मारिका के प्रकाशन हेतु भी सभाओं से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह कर रहे हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *