अब जैतून के तेल से दूर होगी डेंड्रफ की समस्या

बालों में डैंड्रफ का होना या बालों का टूटना आज के समय की सबसे बड़ी परेशानी है. कभी-कभी डैंड्रफ हमारे कपड़ों पर गिर जाता है, जिससे लोगों के सामने शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. कई बार लोग डैंड्रफ की वजह से डार्क कलर के कपड़े पहनना छोड़ देते है. आज हम  आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके उपयोग से आप डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.
जैतून के तेल में भरपूर मात्रा में औषधीय और प्राकृतिक गुण मौजूद होते हैं. जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ नमी  भी देने का काम करता है. डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल को गर्म करके अपने बालों की जड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करना चाहिए. अब इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें. अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी.
निम्बू हमारी सेहत और ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है.निम्बू के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. निम्बू में भरपूर मात्रा में नेचुरल एसिड मौजूद होते हैं, जो बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं. डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं. अब हल्के हाथों से अपने बालों की मसाज करें. थोड़ी देर बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी साथ ही सुंदर और चमकदार हो जाएंगे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *