अब सप्ताह में एक दिन जिले के प्रत्येक सब डिवीजन बैठेंगे कलेक्टर डॉ. गौरव, योजनाओं की जमीनी हकीकत से होंगे वाकिफ, अधिकारी-कर्मचारियों की टटोलेंगे नब्ज

बालोद– कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह अपने पदभार ग्रहण के पश्चात से जमीनी हकीकत का जायजा लेने जिले में सघन दौरा कर रहे है। अब डॉ. गौरव सप्ताह के एक दिन सब डिवीजन में बैठेंगे। लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। योजनाओं की जमीनी हकीकत से वाकिफ होंगे और अधिकारी-कर्मचारियो की नब्ज भी टटोलेंगे। इसी क्रम में शुक्रवार को गुरुर विकासखंड के स्कूल, तहसील कार्यालय, विकासखंड स्रोत केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धनवंतरी मेडिकल दुकान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जनपद पंचायत कार्यालय, बालोद बाजार का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तार्री का निरीक्षण किया। वहा उन्होंने शाला का निरीक्षण कर शिक्षको की उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शाला में शौचालय के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कर इसकी जानकारी प्रेषित करने कहा। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर यहां प्रकरणों की जांच की तथा उन्होंने तहसीलदार को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण और रिकार्ड दुरुस्तीकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील के काम-काज की जानकारी ली। कलेक्टर ने विकासखंड स्रोत केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कमरों में फैले कचरों को देख के नाराजगी जाहिर की तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कमरों में रखे किताबो को लाइब्रेरी में भेजने एवं कमरों को साफ सुथरा रखने कहा। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लैब, ओपीडी, मरीज वार्ड का अवलोकन किया तथा मरीजों से हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही। सुविधाओ के संबंध में जानकारी भी ली। उन्होंने धनवंतरी मेडिकल दुकान का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने जनपद कार्यालय गुरुर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी किए। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर के समक्ष अपने मांगो को रखा। कलेक्टर डॉ सिंह ने उनके मांगो को निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की अब सप्ताह में एक दिन जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में वो बैठेंगे। कलेक्टर ने बालोद बाजार में संचालित विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया एवं प्रतिदिन होने वाले उत्पादों के विक्रय एवं लाभ की जानकारी ली। उन्होंने गुरुर ब्लॉक कॉलोनी में खंडहर पड़े मकानों को मरम्मत कर अतिरिक्त गतिविधि के केंद्र के रूप में विकसित करने कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत भवन कोलिहामार और उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर जायजा लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *