शक्ति के गेवाड़ीन कॉलोनी में हुआ रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का भव्य संस्पन,भारत जोड़ो टीम रही प्रथम विजेता,, उपविजेता बनी फाइटर इलेवन, प्रतिस्पर्धा में रहा खिलाड़ियों का भारी उत्साह

सक्ती- शक्ति शहर के गेवाड़ीन कॉलोनी में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन 8 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ, इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र के खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, वहीं समापन समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने रात्रिकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें, रामवतार अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के प्रति शुभकामनाए व्यक्त की। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने आयोजन समिति को नगर में इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए साधुवाद प्रगट किया, अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने युवाओं के उत्साह व नगर के खेल जगत में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए शक्ति प्रीमियर लीग के विजेता भारत जोड़ो टीम व उप विजेता फाइटर इलेवन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की

इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता समारू देवांगन, मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू, पंडित विजय उर्मालिया, बंटी अग्रवाल बाराद्वार, रथराम पटेल टेमर आदि मंचासीन रहे,समापन समारोह का संचालन चिराग अग्रवाल (लल्ली) व कालू अग्रवाल ने किया, तो वहीं जगत शर्मा की धारा प्रवाह कमेंट्री ने दर्शकों का मन मोह लिया,फाइनल मुकाबला भारत जोड़ो टीम व फाइटर इलेवन के बीच हुआ जिसका शुभारंभ अभ्यागतों के द्वारा आसमान में गुब्बारे उड़ाकर व भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ जिसमें भारत जोड़ो के कप्तान अमीरचंद अग्रवाल भुरू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तब बल्लेबाजी फाइटर एकादश के सलामी बल्लेबाज हैदर ने अपने हाथ में लेकर शानदार 27 रन बनाए तो वहीं गेंदबाज इरफान ने 04 विकेट लेकर 11 वें ओवर में 89 रन के स्कोर पर फाइटर इलेवन के बल्लेबाज मैदान से बाहर हो गए तथा बेहद रोमांचक प्रदर्शन के साथ भारत जोड़ो के सलामी बल्लेबाजों ने चौके छक्के की बौछार कर बिना कोई विकेट गवाएं पांचवें ओवर की शुरुवात में निर्धारित स्कोर 89 को पार कर मैदान मार लिया

अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से दीपक शर्मा, अभय अग्रवाल, अविनाश दुबे, अमित ताम्रकार आदि समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। अंत में मंचासीन अतिथिगण नरेश गेवाडीन व अधिवक्ता चितरंजय पटेल, समारु देवांगन के कर कमलों से भारत जोड़ो टीम को ट्रॉफी के साथ पुरुस्कार राशि 55555/- रु के साथ विजेता ट्रॉफी व फाइटर इलेवन को पुरुस्कार राशि 22222/- रु के साथ उपविजेता ट्रॉफी तथा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, बेट्स स्कोरर आदित्य अग्रवाल, बेस्ट कॉमेंटेटर जगत शर्मा को भी सम्मानित किया गया

ज्ञात हो कि कड़कड़ाती ठंड में भी मैदान के चारों ओर खेल प्रेमियों की हुजूम को देख कर सक्ती नगर के लोगों के खेल प्रेम ने सक्ती प्रीमियर लीग टेनिस बाल प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ष के इस आयोजन को गरिमामय बना दिया,आज के आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *