पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नया खुलासा..राज्य में 5 हजार 127 करोड़ के मूल्य का चावल घोटाला हुआ…

भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज एक पत्रकार वार्ता में चावल घोटाला का एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में एक लाख क्विंटल से ज्यादा का चावल घोटाला हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा किया था कि प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफत में दूंगा, लेकिन वह आज तक नही मिला. केन्द्र सरकार 5 किलो चावल दे रही है, उसी का वितरण करते हैं और वाहवाही लूटने में लगे हैं. 

मूणत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर महीने वाले राशन में हेराफेरी करके 5 हजार 127 करोड रूपये लगभग का घोटाला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 3 लाख क्विंटल से ज्यादा का चावल दिया था जिसमें से सिर्फ 2.29 करोड़ चावल ही बांटा गया बाकी का चावल कहां गायब हो गया है.

प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को 33 माह तक 38061540 क्विंटल चावल का अतिरिक्त आबंटन किया गया जिसमें से राज्य सरकार ने 22980711 क्विंटल चावल का ही वितरण किया. तो 22980711 क्विंटल चावल कहां गया. यदि बाजार मूल्य में देखें तो 3400 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 51274818600 रूपये 5 हजार 127 करोड़ के मूल्य का चावल घोटाला हुआ है.

उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी ने कोरोनाकाल में 5 किलो चावल देने का वादा किया तो राज्य सरकार ने भी 5 किलो चावल मुफत देने का वादा किया था लेकिन वह आज तक पूरा नही किया गया. उन्होंनें कहा कि सरकार ने पिछले चार साल में नागरिक आपूर्ति के संबंध में कोई आडिट नही कराया इससे संदेह प्रबल हो जाता है कि राज्य शासन के संरक्षण में बड़े पैमाने पर चावल घोटाला किया गया है. इसी तरह वेयर हाउस ओर पीडीएस दुकानों का भी आडिट नहीं किया गया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *