महंत का क्षेत्र में सघन प्रवास्- 18 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष महंत शामिल हुए अर्जुनी के ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता एवम सोंठी के तीन दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में”

सक्ती- छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 18 दिसंबर को शक्ति विकासखंड के ग्राम- अर्जुनी में आयोजित छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ाई मेला के आयोजन में शामिल हुए तो वहीं देर शाम शक्ति शहर से लगे सोंठी में आयोजित तीन दिवसीय गुरु घासीदास महोत्सव कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष महंत का दोनों स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया तथा बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना की

ग्राम पंचायत-सोंठी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने उपस्थित सभी बंधुओ को जयंती की शुभकामनाएं भी दी,इस दौरान दोनों स्थानों पर प्रमुख रूप से नगरपालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, जिला पंचायत प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, सोठी की सरपंच चंचला दीपक डेन्सिल, जनपद सदस्य अशोक कुमार यादव, कांग्रेस नेता प्रेमशंकर गबेल, लव सोनी, हरीशचंद्र अग्रवाल कालू , अमिरचंद्र अग्रवाल भूरू, पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू , नगरपालिका शक्ति के विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष गीता देवांगन, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष साधेश्वर गबेल, कांग्रेस नेता संतोष साहू, सहित काफी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे

तथा इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अर्जुनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नागरिकों को कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिया प्रारंभ किया, तथा इसका बहुत ही सफल आयोजन विकासखंड, पंचायत एवं जिला स्तर पर हुआ तथा अब यहां के खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाएंगे वही सोंठी में आयोजित तीन दिवसीय गुरु घासीदास कार्यक्रम को भी संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सदैव सबको भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया तथा हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है एवं उसको आत्मसात करने की आवश्यकता है

वही दोनों ही स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा गुरु घासीदास के तीन दिवसीय जयंती महोत्सव में भी ग्राम सोंठी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग मौजूद रहे, वहीं शक्ति शहर में भी गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा इस अवसर पर शक्ति शहर में समाज बंधुओं द्वारा भव्य रैली का भी आयोजन किया गया जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए निकली वही दोनों ही आयोजनों में अन्य अतिथि वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *