शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा शक्ति में 28 फरवरी को हुआ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

सक्ति-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ति में 28 फरवरी 2023 को डॉ शकुन्तला राज (विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र)के मार्गदर्शन मे एवं विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ ए के चतुर्वेदी द्वारा किया गया,कार्यक्रम का संचालन प्रो डॉ हरिशंकर रजक द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि विज्ञान दिवस महान बैज्ञानिक डॉ सी वी रमन के शोध रमन प्रभाव के सम्मान में आयोजित किया जाता है,उन्होंने बताया कि यह आयोजन विज्ञान की समस्त शाखाओं के द्वारा प्रत्येक संस्थान में आयोजित किया जाता है। प्रो ऋतु पटेल ने रिसर्च पेपर और अपने शोध को पेटेंट कैसे कर सकते है इस पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।उन्होंने कहा की आप स्टूडेंट रहते हुए भी शोध कर सकते है

प्राचार्य ए केडॉ चतुर्वेदी द्वारा प्राचीन काल से वर्तमान समय तक में विज्ञान के सफर को सारगर्भित तरीके से बताया गया। उन्होंने बताया की मध्यकाल में विज्ञान के प्रति लोगों की सोच संकीर्ण थी।कॉपरनिकस और गैलीलियो के शोध के बारे में बताया। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिए। प्रो शकुन्तला राज ने सभी छात्र छात्राओं को वर्कशॉप सेमिनार में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और हमेशा रुचि के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।अंत में सभी का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा किएकार्यक्रम में दिप्ती जगत (एमएससी रसायन) ने भी अपना प्रस्तुति दिया और अपने वर्कशॉप का अनुभव साझा किए।कार्यक्रम में प्रो शकुन्तला राज, प्रो शत्रुघन अनंत, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े, प्रो ऋतु पटेल, प्रो हरिशंकर रजक, प्रो यज्ञ राठिया, प्रो सीमा साहू, प्रो ज्योति यादव एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *