कलेक्टर की अध्यक्षता में सरकारी अस्पताल के जीवनदीप समिति कार्यकारिणी की बैठक हुई संपन्न

अस्पताल का होगा कायाकल्प- अस्पताल की व्यवस्था में होगा सुधार, चिकित्सा सुविधाओं को लेकर बनी नई कार्ययोजना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी रहे मौजूद

सक्ति-शासकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र जांजगीर में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में 28 फरवरी को जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने एजेंडावार कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने एजेण्डा अंतर्गत चिकित्सालय के शौचालयों, बाथरूमों के दरवाजों एवं खिड़की के उन्नयन करने, चिकित्सालय मे हो रहे सीपेज को रोकने एवं रंग रोगन करने, जिला चिकित्सालय जांजगीर परिसर में स्थापित कैन्टीन एवं डेलीनिड्स को नवीनीकरण कराए जाने, पोषण पुनर्वास केन्द्र को नवीन आइसोलेशन में स्थानान्तरित करने, चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, नवीन आयसोलेशन, नवीन टू नॉट लैब एवं फिजियो थेरेपिस्ट भवन मे पहुंच मार्ग बनाये जाने, जिला चिकित्सालय जांजगीर के दंत विभाग मे आर्थाेडेन्टीक ट्रीटमेंट, हमर लैब, ट्रामा सेंटर भवन मरम्मत, डायलिसिस भवन के छत मे शेड निर्माण, नवीन बोर खुदाई एवं संबर्सिबल लगाये जाने एवं अन्य विषयो पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए

समिति की बैठक में पूर्व बैठक की कार्यवाही विवरण का अवलोकन किया गया एवं आय-व्यय का ब्यौरा सिविल सर्जन द्वारा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चिकित्सालय के विभिन्न विषयों जैसे- सीपेज रंग-रोगन, कैन्टीन नवीनीकरण, मुख्य द्वार का नवीनीकरण, नवीन 10 बिस्तरीय एन.आर.सी. का उन्नयन, एप्रोच रोड़, दंत विभाग में आर्थाेडेन्टीक ट्रीटमेंट प्रारंभ करने, हमर लैब, सायकल स्टैण्ड शिफटिंग, नवीन संबर्सिबल पंप खुदाई आदि कार्य को अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अलावा कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों का सातों दिन 24 घंटे लैब जांच, एक्सरे जांच, दवा वितरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल लैब, वार्ड की साफ सफाई और सुव्यवस्थित रखने कहा। उन्होंने मेडिकल में उपयोग में लाई गई वेस्ट मेडिकल सामग्री का बेहतर ढंग से बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला जांजगीर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के सिंह, सिविल सर्जन डॉ ए के जगत, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रकाश सिंह, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ यू के मरकाम, आरएमओ डॉ ए के राठौर, चिकित्सा अधिकारी डॉ ममता सिंह जगत, समिति के सदस्य ऋषिकेश उपाध्यय एवं समिति के सदस्य उपस्थित थेे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *