अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन 8 एवं 9 अप्रैल को गुलाबी नगरी जयपुर के स्टारडम रिसोर्ट में, देश- दुनिया के सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल बंधु होंगे शामिल

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक,सामान्य सभा एवं खुला अधिवेशन सहित संगठन हित में बनेंगी कार्य योजनाएं

राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के सदस्य

अधिवेशन की तिथि घोषित होते ही लगभग 84 सदस्यों ने भेजी जयपुर अधिवेशन में शामिल होने की स्वीकृति, प्रथम आओ- प्रथम पाओ के आधार पर होगी पंजीयन की प्रक्रिया

सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 8 एवं 9 अप्रैल 2023 को राजस्थान प्रांतीय इकाई के आतिथ्य में गुलाबी नगरी जयपुर के स्टारडम रिसोर्ट में आयोजित किया गया है, तथा उपरोक्त राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल कोलकाता के मार्गदर्शन में 8 अप्रैल को देश एवं विदेशों में भी निवासरत सम्मेलन परिवार के सदस्य सदस्यों का आगमन होगा, तो वही 9 अप्रैल को राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है, साथ ही राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राजस्थान प्रांतीय इकाई भी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के विभिन्न राज्यों तथा भारत के बाहर अन्य देशों में भी स्थापित राष्ट्रीय इकाइयों से प्रतिनिधि शामिल होंगे

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के इस राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध पवित्र धर्म स्थलों का भी दर्शन एवं भ्रमण अग्रवाल बंधु करेंगे तो वही यह पहला अवसर होगा जब सम्मेलन द्वारा राजस्थान प्रदेश के जयपुर में इस राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, तथा अधिवेशन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व भी पूरे जोर-शोर के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है, तो वहीं इस अधिवेशन में जहां संस्था के सक्रिय सदस्यों का भी सम्मान होगा तो वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी संगठन को मजबूत बनाने एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक पहल होगी, तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय नेतृत्व ने भी सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे 8 एवं 9 अप्रैल 2023 के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए अधिक अधिक से अधिक संख्या में अपने सामाजिक बंधुओं,इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों को भी इस कार्यक्रम की सूचना दें एवं अभी से ही आने-जाने का आरक्षण अपनी सुविधानुरूप कराने की बात कही है

साथ ही अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर महिला विंग एवं युवा विंग में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है,तथा अधिवेशन की तिथि घोषित होते ही लगभग 80 की संख्या में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने जयपुर पहुंचने की सहमति केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है, साथ ही केंद्रीय नेतृत्व ने भी कहा है कि राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन स्टारडम रिसोर्ट में होना है, तथा इस रिसोर्ट में प्रथम आओ- प्रथम पाओ के आधार पर अग्रिम पंजीयन किया जाएगा, अतः समस्त समाज बंधु इस दिशा में चिंता करते हुए अपना अग्रिम पंजीयन अवश्य करवा लें

उल्लेखित हो कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन कोलकाता में संपन्न हुआ था, तथा उसके पश्चात विगत वर्षों में मथुरा एवं दिल्ली प्रदेश में भी राष्ट्रीय अधिवेशन होना सुनिश्चित हुआ था, किंतु समस्त तैयारिया पूर्ण होने के बावजूद कोविड-19 संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों के चलते यहां अधिवेशन नहीं हो पाया तथा इसके बावजूद सम्मेलन के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में वर्चुअल रूप से राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन कर अपनी कार्य योजनाओं को गति प्रदान की तथा अब जयपुर का यह अधिवेशन पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज के बड़े महाकुंभ के रूप में संपन्न होगा

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, राष्ट्रीय सामान्य सभा, राष्ट्रीय खुला सत्र भी होगा, तो वही उपस्थित सदस्यों से भी संगठन हित में सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे, साथ ही इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित करने वाली समाज की हस्तियों का भी सम्मान होगा, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज हित में विभिन्न प्रस्ताव भी पारित होंगे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *