छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनाए गए जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल

17 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में हुई चंदेल के नाम की घोषणा

वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री हैं नारायण चंदेल

सक्ती- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में बड़े फेरबदल किए जा रहे हैं,विगत सप्ताह छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर जहां बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं एडवोकेट अरुण साव की नियुक्ति की गई तो वहीं 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में जांजगीर-चांपा के विधायक नारायण चंदेल की घोषणा हुई है

ज्ञात हो कि 17 अगस्त को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ पहुंची जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया तथा इससे पूर्व डी पुरंदेश्वरी के 17 अगस्त को माना एयरपोर्ट पर आगमन पर ही उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की चर्चा की थी,एवं नारायण चंदेल वर्तमान में जांजगीर-चांपा के विधायक तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री हैं तथा पूर्व में श्री चंदेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दायित्व का भी निर्वहन कर चुके हैं तथा आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में संगठन सहित पार्टी में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है एवं आने वाले समय में अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी नीचे स्तर तक के संगठन में किस तरह से फेरबदल करते हुए कार्यकर्ताओं में उर्जा डालने का काम करती है वही नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा वर्तमान में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *