निदान में नगर पंचायत अड़भार फिर से हुआ A ग्रेड में शामिल, विगत कई महीनों से निरंतर नगर पंचायत को मिल रही सफलता,आम जनता की समस्याएं टोल फ्री के माध्यम से त्वरित की जाती है निराकरण

सक्ति-शक्ति जिले का नगर पंचायत अड़भार विगत अनेकों महीनों से निरंतर छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा प्रारंभ ऑनलाइन निदान सेवा में नगर पंचायतों की रेटिंग में A ग्रेड पर अपना स्थान बना रहा है, तथा निदान टोल फ्री नंबर शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रारंभ किया गया है, जिसमें निदान के माध्यम से आने वाली समस्याओं का नगर पंचायत द्वारा त्वरित निराकरण किया जाता है, तथा नगर पंचायत अड़भार ने इस दिशा में एक लंबी सफलता अर्जित की है

नगर पंचायत अड़भार के मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रताप सिंह राजपूत, अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, सफाई दरोगा विकास देवांगन, नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन, सहित पंचायत के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों के सहयोग एवं सकारात्मक प्रयासों से ही यह सभी संभव हो रहा है, तथा नगर पंचायत का आने वाले दिनों में भी यही प्रयास है कि निदान के माध्यम से यथासंभव शासन की मंशानुरूप लोगों को सुविधाएं दी जा सके

सहयोग की अपील- अड़भार के जरूरतमंद व्यक्ति यतिंद्र पांडेय ने करी लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील, दोनों के बड़े खराब होने से इलाज में आना है 70 लाख रुपए का खर्च

शक्ति- शक्ति जिले के अड़भार निवासी यतींद्र पांडेय ने सेवाभावी दानदाताओं से उनके स्वयं के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने की अपील की है, सोशल मीडिया के माध्यम से यतींद्र पांडे ने कहा है कि मेरा नाम यतीन्द्र पाण्डेय, मीलेन्द्र पाण्डेय निवासी अडभार का हू, मैं अभी L&T कम्पनी के P&M डीपार्टमेंट मे RREC के डीवीजन मे काम कर रहा हूँ (PS no- 20061960) है,अभी मैं चेन्नई के अपोलो अस्पताल मे एडमीट हूँ, डाक्टरों का कहना है मेरा दोनो फेफडा (LUNGS) खराब है, जिसे जल्द से जल्द बदलने की जरुरत हैइस पुरे प्रोसेस मे 70 लाख रु. का खर्च है, जो की मैं गरीब परिवार से हूँ, मै इतना खर्चा नही कर सकता, मुझे आप लोगों से सहायता की अत्यन्त आवश्यक्ता है,ताकि मै इस परेशानी से निकल सकू कृपया आप लोगो से जो भी हो सकता है उससे मेरी सहायता करे , मेरा खाता क्र-679001500799,IFSC CODE-ICIC0006790,Email -id Yatindra22@gmail.com,G.Pay No- 6375353447,Phone Pay No- 9649653346 है,कृपया आप लोगों से जो भी हो सके सहायता करें

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *