CISF जवानों की मंकीपॉक्स रिपोर्ट आई सामने, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दी जानकारी

रायपुर। बस्तर में तैनात CISF के 4 संदिग्ध मंकीपॉक्स ​​​​​​के जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। सभी के सैंपल पुणे के वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे। सैंपल जांच में मंकीपॉक्स नहीं पाया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नवीन दुल्हानी ने बताया कि, कुछ दिन पहले बैलाडीला के CISF के 4 जवानों को मेकाज लाया गया था। जब जवानों को यहां लाया गया था तो उनके शरीर में चट्टेदार दाने उभरे हुए थे। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली गई थी।

जिसमें पता चला था कि 2 जवान बाहर से आए हैं। फिर सभी के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। हालांकि, इनमें से 2 जवानों की रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही निगेटिव आ गई थी। अन्य 2 की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखते हैं तो वे सीधे मेडिकल टीम से संपर्क करें। अपनी जांच करवाएं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *