हर भाषण में अलग-अलग बाते कहते हैं मोदी, राहुल गांधी ने किया हमला

जगदलपुर। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होनी है। सभी पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा और बढ़ने लगा है। इसी बीच आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बस्तर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही। मोदी अडानी आरएसएस संविधान पर आक्रमण कर रहे और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की। भारत की जमीन पर आदिवासियों का पहला हक है।

राहुल गांधी ने कहा, कि बीजेपी के लोग अडानी जैसे लोगों को जंगल दे रहे हैं। जब वन नहीं होंगे तो वनवासी कहां रहेंगे। देश के 22 लोग जिनके पास देश के करोड़ों लोगों के जितना धन राम मंदिर के उदघाटन में आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं आने दिया, क्यूंकि वह आदिवासी है। भाजपा जल जंगल जमीन छीन रही। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि मोदी हर भाषण में अलग-अलग बाते कहते हैं। समंदर में घुस कर पूजा करते हैं। कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया। मोबाइल जलाकर थाली बजवाया गया। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं था, लोग सांस नहीं ले पा रहे थे और मोदी ने मदद नहीं की। पूरा फायदा देश के 5 से 6 लोगों को मोदी दे देते हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *