सक्ती में मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सक्ती– शक्ति पुलिस ने सोठी में हुए मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, तथा पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रार्थी कन्हैया साहू पिता धनेश्वर साहू उम्र 28 वर्ष साकिन सोठी थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा थाना उपस्थित आकर के रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.2022 के रात्रि 11:00 बजे रोजाना की तरह खाना खकर अपना मोबाईल को एम . आई 11 लाईट को बिस्तर में रखा हुआ था एवं मेरे पड़ोसी जगदीश कुमार देवागंन अपना मोबाईल रेडमी 9 को चार्ज करने के लिए उसे दिये उसे भी मेरा कमरा में चार्ज लिये लगाया था और दरवाजा को हल्का बंद कर सो गया था करीबन सुबह 05:30 बजे सोकर उड़ा तो देखा की मेरा मोबाईल एवं मेरे पडोसी का मोबाईल नही था ( 1 ) एम . आई 11 लाईट कंपनी का मोबाईल जिसका आई.एम.ईआई न . 860588053157734 , 860588053157742 , एवं ( 2 ) रेडमी 9 कंपनी का जिसका आई.एम.ईआई न . 869938055415963 , 869938055415971 है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला की ग्राम सोंठी का बलवीर सतनामी पिता सुखविन्दर सतनामी चोरी का मोबाईल उपयोग कर रहा है,संदेही बलबीर सतनामी पिता सुखविन्दर सतनामी उम्र 19 वर्ष साकिन सोंठी को तलब कर मनोवैज्ञानिक तरीका से पूछताछ किया गया जो चोरी के मोबाईल को अपने घर के पीछेवाड़े में छीपाकर रखना बताया । मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी किये गये मोबाईल 02 नग कमशः ( 1 ) एम . आई 11 लाईट कंपनी का ( 2 ) रेडमी 9 कंपनी को पेश करने पर जप्त किया गया है , कुल किमती 20000 रू । आरोपी बलबीर सतनामी पिता सुखविन्दर सतनामी उम्र 19 वर्ष साकिन सोंठी टेमर फाटक के पास थाना सक्ती जिला जांजगीर – चांपा छ.ग. के विरूध धारा 457 , 380 भादवि का अपराध का घटित करना पाये जाने से दिनांक 16.07.2022 के 12:45 बजे गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय सक्ती मे रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा , सउनि देवदास महंत , प्र.आर. कमल किशोर साहू , आर . प्रेम नारायण राठौर , आर . महेन्द्र राठौर , आर . जयनारायण कंवर , आर पुष्पनाथ भगत का विशेष योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *