व्यापारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से डभरा में दिया धरना, पूरे मामले को लेकर व्यापारियों में देखा जा रहा भारी आक्रोश
सक्ति– नवीन शक्ति जिले के डभरा विकासखंड के नगर पंचायत क्षेत्र डभरा के व्यापारी के घर के बाहर खड़ी वैगनआर कार में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई तथा पूरी घटना की जानकारी व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, एवं कार में आग लगाने की घटना के बाद नजदीक में ही व्यापारी की दुकान और घर भी स्थित है जहां कार का धुंवा एवं आग की लपटों से उनकी दुकान का सामान भी जल गया
घटना की सूचना पाकर तत्काल आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया गया एवं सीसीटीवी में कैद अज्ञात लोगों की करतूत को पुलिस थाना डभरा में पीड़ित व्यापारी द्वारा रिपोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाया गया है, किंतु डभरा के व्यापारियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते आज पर्यंत तक उपरोक्त घटना के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, तथा डभरा के व्यापारियों ने 16 जुलाई को उपरोक्त मामले को लेकर धरना भी दिया तथा व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को स्पष्ट रूप से यह कहा है कि उपरोक्त मामले के आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र की जाए, अन्यथा व्यापारी आंदोलन करेंगे
वही पूरे मामले को लेकर पीड़ित व्यापारी एवं उसका पूरा परिवार दहशत में है, तथा व्यापारी की दशहत को देखते हुए डभरा पुलिस द्वारा उसे पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है, एवं पीड़ित व्यापारी की दुकान डभरा से भदरी चौक मार्ग में ठनगन के पास स्थित है, तथा इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने 16 जुलाई को पूरे मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाते हुए बताया है कि–
मेरे रजिस्टर्ड ओनर की वाहन मारुती वेगन आर न्यू मॉडल पंजीयन क्रमांक – CG 11AX 8163 में आग लगने से वाहन पूरी तरह से जल जाने सूचना—रेखराज अग्रवाल, उम्र 44 वर्ष, पिता स्व. केदारनाथ अग्रवाल, जाति अग्रवाल, निवासी ग्राम उनगन, तहसील व थाना डभरा, जिला- जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) का निवासी हूं,सादर निवेदन है कि ग्राम उनगन में खरसिया मेन रोड में मेरी दुकान एवं मकान स्थित है, घटना बिती रात्रि दिनांक 16/07/2022 के रात्रि में करीबन 3:00 बजे की है. अचानक मेरे घर अंदर धुआ भरने लगा तो मेरा पुरा परिवार बाहर आकर देखे तो मेरे रजिस्टर्ड ओनर की मारूती वेगनआर न्यू मॉडल पंजीयन क्रमांक-CG 11 AX 8163 में आग लगी हुई थी और पुरा गाडी जल रहा था, जिसे हमने मौके पर बुझाने का बहुत प्रयास किये फिर भी वाहन पुरी तरह से जल कर नष्ट हो गया है। अनुमति लागत 5 लाख रुपये की है
यह कि वाहन को आग बुझाते समय आस-पास के व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनके द्वारा भी उक्त वाहन को जलते हुए देखा गया है तथा आग बुझाने में मदद किये है,अतः मेरे रजिस्टर्ड ओनर की वाहन मारूती वेगन आर न्यू मॉडल पंजीयन क्रमांक – CG 11 AX 8163 में बिती रात्रि आग लगने से वाहन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया है