शक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में विधानसभा अध्यक्ष महंत के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने किया सड़क निर्माण का भूमि पूजन, शहर के मोहल्लों में तेजी से हो रहा विकास- नरेश गेवाडीन

सकती– स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत जब से शक्ति के विधायक बने हैं,तबसे शहर सहित पूरे क्षेत्र में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत जहां विकास कार्यों को लेकर निरंतर गंभीर एवं संवेदनशील रहते हैं तो वहीं आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में भी वे कार्य करते हैं, इसी श्रृंखला में 24 अप्रैल को नगर पालिका क्षेत्र शक्ति के वार्ड क्रमांक- 17 में माजीद खान घर से सोंठी रोड तक बनने वाली सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन तथा नगर पालिका की पार्षद, सभापति रीना गेवाडीन ने विधिवत श्रीफल फोड़कर एवं पूजा- अर्चना कर किया

इस दौरान काफी संख्या में मोहल्ले वासी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे, तथा उपरोक्त सड़क निर्माण की मांग विगत कई दिनों से मोहल्ले वासी कर रहे थे,एवं वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद  रीना नरेश गेवाड़ीन ने तत्काल इस संबंध में नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल को भी अवगत कराया तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर उपरोक्त निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली एवं आज उसका भूमि पूजन हुआ है, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने कहा कि शक्ति शहर में विकास के कामों के लिए कांग्रेस की सरकार स्वीकृति प्रदान कर रही है,एवं नगर पालिका क्षेत्र में आम नागरिकों की सड़क, बिजली, पानी संबंधी कोई भी समस्या ना हो इस दिशा में सभी काम कर रहे हैं, एवं आज इस सड़क निर्माण का जो भूमिपूजन हुआ है इस सड़क के बनने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी तथा आवागमन भी अच्छा रहेगा

24 अप्रैल को सड़क निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, वार्ड क्रमांक- 17 की पार्षद रीना नरेश गेवाडीन, सड़क निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि सुरेंद्र अग्रवाल गुड्डू, पूर्व पार्षद पति मनोहर लाल खूटे, जनपद सदस्य एवं ग्राम पंचायत सोंठी के पूर्व सरपंच अशोक कुमार यादव, वार्ड क्रमांक- 17 के पूर्व पार्षद माजीद खान, सुरेश खूंटे,भगवानदास, सामाजिक कार्यकर्ता दिलबाई डेन्सिल, मुकेश डेंसिल, रामनारायण, ग्राम पंचायत सोंठी के सरपंच प्रतिनिधि दीपक डेंसिल, उप सरपंच मुकेश डेंसिल, जयप्रकाश डेंसिल, पूरण खूंटे,सहित काफी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *