शक्ति विकासखंड के मसनिया के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला को गोल्डन सर्टिफिकेट के तहत थर्ड आकलन कर किया गया चयनित, शासन से मिलेगी 50000/-रुपये की प्रोत्साहन राशि

सक्ति– नवगठित शक्ति जिले के विकासखंड शक्ति के शासकीय प्राथमिक शाला मसनिया को गोल्डन सर्टिफिकेट हेतु थर्ड आकलन कर चयनित किया गया है, सुघ्घर परवईया गोल्ड स्कूल का प्रमाण पत्र व 50,000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि इस विद्यालय को मिलेगी,सुघर पढ़वईया योजना के तहत थर्ड पार्टी आकलन के अंतर्गत इस विद्यालय को गौरव हासिल हुआ है

उल्लेखित हो कि 17 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण संस्थान डाईट जांजगीर से सुरेश साहू व्याख्याता एवं P. G.B.1 कालेज बिलासपुर टीम से डॉ. छाया शर्मा, वंदना निरुल्ला, गीता जायसवाल, हरप्रसाद चन्द्रा एवं सलिम जी द्वारा शास. न. प्रा.शा. अनु. जाति मो. मसनिया कला के कक्षा 1 ली से 5 वीं तक के छात्र-छात्राओं का लिखित व मौखिक रूप से सभी बच्चो के दक्षता का आकलन किया गया,जिसमें सभी बच्चों ने प्रश्नों का जवाब देने व लिखने में कोई कसर नही छोड़ी, बच्चों की उत्सुकता को देखते हुए आकलन करने वाले टीमों के द्वारा विद्यालय की प्रशंसा की गई, तथा टीम के सदस्यों ने कहा कि आप तीनों शिक्षिकाओं की मेहनत इन बच्चों की गतिविधियों को देखकर पता चलता है,इस दौरान प्रभारी प्रधान पाठक – निर्मला पटेल ने कहा कि हमारे विद्यालय नवीन प्रा. शा. अनु. जाति मोहल्ला मसनिया कला के द्वारा सुध्धर पढ़वाईया योजना के तहत चुनौती स्वीकार किया गया था। हमारे स्कूल की शिक्षिकाएँ निर्मला साहू एवं चन्द्रिका सिदार सभी के सहयोग एवं बच्चों अथक प्रयास से चुनौती में सफल हुए. एवं हमारे विद्यालय को गोल्डन सर्टिफिकेट हेतु चयनित किया गया है,जिससे प्रोत्साहन राशि के रूप मे आगामी 50,000/- रुपये मिलेगी, इन पूरे प्रयासों में शा.पू. माध्य. विद्यालय मसनिया कला संकुल से पिताम्बर राठिया (प्रभारी संस्था प्रमुख) एवं चंद्रकांत राडिया व्याख्याता (अंग्रेजी) का भी विशेष सहयोग रहा, तथा उपरोक्त योजना के तहत चयनित होने वाले विद्यालय का नाम -शास. नवीन प्राथमिक शाला अनुसूचित जाति मोहल्ला मसनिया कला संकुल केन्द्र मसनिया कला वि. ख. सक्ति है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *