स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानिनों का अहम भूमिका – सुरेश जायसवाल

सक्ती-ग्राम पंचायत बासीन में 29 नवंबर को मितानिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शासन द्वारा संचालित मितानिन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया जाता है। इसी परिपेक्ष में सरपंच ग्राम पंचायत बासीन लीलाधर जायसवाल,सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सुरेश कुमार जायसवाल के द्वारा खैरा, बासीन, तुर्रीधाम के मितानिनों को श्रीफल,साल एवम टिपिन भेंट देकर सहसम्मान किया गया

कार्यक्रम का संचालन करते अपने उद्बोधन में सुरेश जायसवाल ने मितानिनों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मितानिन स्वस्थ विभाग की रीड की हड्डी है। स्वस्थ के क्षेत्र में मितानिनों की अहम भूमिका है,वे पारा मोहल्ला में अच्छे से सेवा भाव से कार्य कर रहीं है। सुख दुःख में सभी का सहयोग कर रही है। इसी क्रम में स्वस्थ पंचायत समन्वयक रजनी राठौर ने सभी बधाई देते हुई मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा किया वे बतलाई की मितानिन स्वास्थ ही नहीं अपितु विभिन्न मुद्दों पर चाहे वह राष्ट्रीय कार्यक्रम हो,महिला एवम बच्चों के अधिकार की बात हो सभी मुद्दों पर अपने पारा मुहल्ला में कार्य करते आ रहीं है,ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच लीलाधर जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और मितानिनों को उनके कार्यों को लेकर बतलाया ही इनके अच्छे कार्यों से हमने अनेक उपलब्धि पाई है।चाहे संस्थागत प्रसव हो टीकाकरण हो, कोरोना के समय हो हम उनका योगदान नही भुला सकते।इस कार्यक्रम में उप सरपंच लक्ष्मीन बाई गोंड,सचिव अरविंद राठौर,गेवेंद्र गवेल,धर्मेंद्र सिंह , हेम कुमार राठौर शिक्षक,मनीराम राठौर,आगनवाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन प्रशिक्षक कुमारी कंवर अपने मितानिनो बुदेश्वरी जायसवाल,नीलम जायसवाल,अन्नपूर्णा गवेल,कुसुम जूदेव,मालती यादव,सफेद बाई,ग्रहण बाई एवम कमला वैष्णव व शाला के छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *