मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल द्वारा लौहनगरी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दी गई शुभकामनायें

किरंदुल. विगत दिवस छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड एवं इंडियन सर्टीफिकेट ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन द्वारा 12वीं एवं 10वीं वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किया गया, जिसमें लौह नगरी किरंदुल-बचेली के छात्र-छात्राओं ने अच्‍छे अंक अर्जित करते हुए अपने शिक्षण संस्थान, शिक्षकगणों, अभिभावकों एवं नगर तथा जिले का नाम रोशन किया है।  कुछ मेधावी विद्यार्थियों ने उत्‍क़ृष्‍ट प्रदर्शन करते हुए    प्रावीण्‍य सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया है। सीजीबीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित शासकीय कन्‍या उ.मा.वि. किरंदुल के विद्यार्थियों सुमीत, दीपिका, महादेव, रोहित,  साहिल, लक्ष्‍मण, फिलिप, सागर, लक्ष्‍मी, संजय ने अच्‍छे अंक अर्जित करते हुए शासकीय विद्यालय का नाम रोशन किया है। सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं की परीक्षा में स्‍थानीय केन्‍द्रीय विद्यालय किरंदुल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। अमित कुमार, निशिता मेहता एवं प्रियदर्शिनी ने क्रमश: प्रथम,  द्वितीय तथा  तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। कक्षा 10वीं में अनुश्री, शगुन एवं अरूण द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान अर्जित किया गया है। बीआईओपी विद्यालय के कक्षा 12वीं में अदिति प्रथम, श्रेया द्वितीय एवं तीसरे स्‍थान पर न्‍यूटन रहे। कक्षा 10वीं  में देविका प्रथम, मेघा द्वितीय तथा आशा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने में सफल रहे। डीएवी स्कूल किरंदुल की मुस्कान कुमारी, टी मनीषा एवं मुस्कान सोना ने कक्षा 12वीं में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया वहीं कक्षा 10वीं में बलराम अव्वल, अरमान द्वितीय तथा हर्षिता तृतीय स्थान पर रहीं। केंद्रीय विद्वालय बचेली की कक्षा 12वीं की छात्रा विभा मित्रा ने विज्ञान संकाय में पूरे रायपुर रीजन में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त कर अंचल का गौरवान्वित किया है। इसी तरह आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में प्रकाश विद्यालय किरंदुल की कक्षा 10वीं में जान्‍हवी प्रथम, पायल द्वितीय तथा अनन्‍या ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया है। इन सभी विद्यार्थियों की सफलता पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल की ओर से सचिव ए.के. सिंह ने बधाई एवं शुभकामना संदेश देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की है तथा नगर के समस्‍त शैक्षणिक संस्‍थाओं के प्राचार्य, समस्‍त शिक्षकगण तथा उनके अभिभावकों को भी यूनियन की ओर से बधाईयां दी गई साथ ही जिन विद्यार्थियों को सफलता नहीं मिल पाई हो, उन्‍हें भी निराश न होने तथा अपना लक्ष्‍य निर्धारित करते हुए कठिन परिश्रम की सलाह देते हुए भविष्‍य के लिए शुभकामनायें दी गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *