भारत स्काउट गाइड राज्य परिषद छत्तीसगढ़ की 8 अगस्त को संपन्न हुई न्यू सर्किट हाउस में बैठक

छत्तीसगढ़ के प्रत्येक स्कूलों में स्काउट गाइड होगा अनिवार्य, कॉलेजों में भी स्काउट गाइड प्रारंभ करने स्कूल शिक्षा विभाग करेगा पहल, 8 अगस्त को रायपुर में संपन्न बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने करी घोषणा

स्काउट/गाइड के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में भी हुई राज्य परिषद की बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा

सक्ति- भारत स्काउट गाइड राज्य परिषद की 8 अगस्त 2022 को न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर के सभागार में बैठक संपन्न हुई, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अन्य अतिथियो में भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त एवं महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल वृंदावन, भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय कार्यालय के डायरेक्टर कृष्णा स्वामी, छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य इकाई के उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश वाजपेई, ममता जी,उपाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल रायपुर, सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे

राज्य परिषद की बैठक के दौरान भारत स्काउट गाइड की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री एवं स्काउट गाइड के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि राज्य के समस्त शासकीय शालाओं के बच्चों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, स्वस्थ आदतों एवं जीवन कौशल विकास उन्हें श्रम की महत्ता को समझाते हुए कुशलता से सेवा भावना विकसित किये जाने के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड परियोजना को समस्त शालाओं में लागू किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, मैं आज इस सदन से राज्य के समस्त शालाओं में स्काउट-गाइड खोलने की घोषणा करता हूँ , साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी कॉलेजों में भी स्काउट गाइड की अनिवार्यता के लिए उच्च शिक्षा विभाग से आवश्यक चर्चा कर इस दिशा में पहल की जाएगी, साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री ने बलौदा बाजार जिले में भारत स्काउट गाइड के भवन हेतु भी संबंधित जिले के कलेक्टर से चर्चा कर डीएमएफ फंड से कार्य कराने का आश्वासन दिया एवं टेकाम ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक आजादी के पखवाड़े के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान चलेगा जिसमें हम अधिक से अधिक तिरंगा के इस कार्यक्रम में शामिल होकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी फोटो वीडियो अपलोड करें साथ ही तिरंगा झंडा लहराए

 

एवं टेकाम ने कहा कि स्काउटिंग प्रवृत्ति से हमें प्रेम की शिक्षा मिलती है, तथा यह संस्था विघटन को समाप्त कर सामूहिक रूप से काम करने की प्रेरणा देती है, एवं राज्यपाल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार की तैयारी करने वाले बच्चों को जहां प्रेरणा मिलती है तो वही स्काउट बच्चों को देश का एक उत्तम नागरिक भी बनाती है, एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 काल में भारत स्काउट गाइड द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था ने जो सेवा के काम किए हैं वह एक अनुकरणीय पहल है,साथ ही इस संस्था के बच्चे प्रति वर्ष 15 सौ से 2000 की संख्या में देश के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, एवं लोकसभा विधानसभा के चुनाव में भी इस संस्था के स्काउटर/गाइडर दिव्यांगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं

 

साथ ही राज्य परिषद की बैठक के दौरान विगत 12 जुलाई को संपन्न राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लाये गए प्रस्ताव एवं पारित निर्णय की भी जानकारी राज्य सचिव कैलाश सोनी ने मंच संचालन के माध्यम से देते हुए भारत स्काउट गाइड के आय-व्यय एवं अन्य जानकारी का भी प्रस्तुतीकरण किया साथ ही आगंतुक सभी पदाधिकारियों का भारत स्काउट गाइड का स्कार्फ बनाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया एवं बैठक के दौरान तिरंगा अभियान के अंतर्गत सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा लहराया साथ ही तिरंगा के इस विशेष अभियान में सहभागीता करने का भी संकल्प लिया एवं बैठक में भारत स्काउट गाइड राज्य परिषद के सभी पदाधिकारी/सदस्य, छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी स्कूल शिक्षा विभाग के संभागीय स्तर के ज्वाइन डायरेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मुख्य आयुक्त एवं राज्य पदाधिकारी मौजूद रहे

साथ ही बैठक के दौरान भारत स्काउट गाइड के अधिकारी एवं पदाधिकारियों ने भी स्काउट गाइड के हित में एवं संगठन के मजबूती की दिशा में अपने विभिन्न में सुझाव भी दिए,एवम बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारत स्काउट गाइड के मद को जिला स्तर पर किसी अन्य कार्यों में खर्च ना किया जाए तथा स्काउट गाइड के आर्थिक कोष को भी मजबूत बनाने की दिशा में पहल की जाए साथ ही प्राथमिक एवं मिडिल स्तर तक के बच्चों को स्काउट गाइड के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की दिशा में उन्हें यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाने पर भी विचार विमर्श किया गया

एवं बैठक के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी कहा कि भारत स्काउट गाइड का संगठन दशकों से काम कर रहा है,तथा हम सभी को अपनी आस्था इस पर व्यक्त करते हुए इस संगठन को आगे बढ़ाना है,एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का कार्य देश के अन्य राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर है, कार्यक्रम को कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज जन सहयोग से हम भारत स्काउट गाइड के कार्यों को और अधिक व्यापक बना सकते हैं तथा आज पूरे प्रदेश में ऐसे दानवीर लोग हैं जिनसे सहयोग लेकर हम समय-समय पर भारत स्काउट गाइड के कार्यों को गति दें, बैठक को दिल्ली से आए डायरेक्टर कृष्णा स्वामी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारत स्काउट गाइड का कार्य बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है, भारत स्काउट गाइड के कार्यों को समय-समय पर लोगों से प्राप्त होने वाले सुझावों के आधार पर और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है ,साथ ही छत्तीसगढ़ का अलग से कमिश्नर कोर्स भी आयोजित किया गया था, जिसमें 27 लोग शामिल हुए एवं सेवा ही एक स्काउट है

वही भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल रायपुर ने भी इस अवसर पर कहा कि प्रांतीय संगठन द्वारा अपने सूचना तंत्र को और अधिक व्यवस्थित करना चाहिए तथा समय-समय पर समस्त कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार पूरे प्रदेश में एवं पदाधिकारियों के बीच हो जिससे भारत स्काउट गाइड और अधिक बेहतर ढंग से स्थापित हो सके, साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राज्य उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीपत विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रप्रकाश वाजपेई ने करते हुए सभी आगंतुक अतिथियों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया,बैठक के दौरान भारत स्काउट गाइड में नए पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई तथा उन्हें स्मृति चिन्ह एवं वारंट प्रदान किया गया

बैठक के दौरान भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के राज्य सचिव कैलाश सोनी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त टी के एस परिहार, अशोक देशमुख, करुणा मसीह, उषा किरण वाजपेयी, भूपेंद्र शर्मा, सीमा साहू, जी स्वामी पूर्व आयुक्त, गोपाल खेमका, शशि चंद्राकर, अनिता रावते,कविता पांडेय, ज्वाइन डायरेक्टर आर एन हिराधर,चांपा जिले की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, चित्रसेन पटेल रायगढ़,जांजगीर-चांपा जिले के जिला मुख्य युक्त जितेंद्र तिवारी, कोरबा जिले के जिला मुख्य आयुक्त सादिक शेख, जिला संगठन आयुक्त जांजगीर चांपा मोहन लाल कौशिक, परमेश्वर स्वर्णकार, संजय यादव सहित काफी संख्या में स्काउट गाइड के अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय की ओर से सभी आगंतुक सदस्यों को बैग एवं कीट प्रदान की गई

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *