बैंक में लगी आग: कम्प्यूटर और अन्य उपकरण जलकर हुआ राख

रायगढ़। शहर के जोन -2 वाले इलाके में मौजूद कबीर चौक स्थित स्टेट बैंक की क्षेत्रीय व्यावसायिक केंद्र में लगी आग में बैंक के अंदर रखें 90 प्रतिशत सामान जलकर खाक हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 6:23 मिनट दमकल विभाग को क्षेत्रीय व्यावसायिक बैंक के बगल मौजूद होटल संचालक ने सूचना देते हुए बैंक में आग लगने की सूचना दी। बैंक में आग लगने की खबर पाकर नगर सैनिक दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

दमकल के आने से पहले ही बैंक के कर्मचारियों से लेकर जूटमिल पुलिस व आलाधिकारियों की टीम मौके पर आ गई थी,लेकिन आग की लपटें व धुंए की वजह से बैंक का शटर खोलने की हिम्मत नही कर सके। दमकल कर्मियों ने घटनास्थल आकर मोर्चा संभालते हुए शटर को तोड़कर,अंदर लगे आग की लपटों को पानी की बौछार से बुझाना शुरू किया। आसपास लोग घर से बाहर आकर सड़क में भीड़ के शक्ल में एकत्रित हो हो गए जिससे आग बुझाने के कार्य में रोड़ा आता देख पुलिस टीम लोगो के भीड़ को खदेड़ते भी रही। ततपश्चातदो दकमल वाहन करीब 2 घण्टे कोशिश के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो सके, किंतु तब तक आग ने बैंक के अंदर मौजूद दस्तावेज, एसी,कम्प्यूटर एवं अन्य उपकरणों को जलाकर राख के ढेर में बदल दिया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *