मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा अध्यक्ष के रुप मे हैट्रिक बनाई मनीष कथूरिया ने, 01 मार्च को संपन्न नवीन कार्यकारिणी गठन की चुनावी बैठक में तीसरी बार अध्यक्ष बने मनीष, मनीष ने कहा- मंच के संगठन को और अधिक बनाएंगे व्यापक

सक्ति– अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार मंच शाखाओं के प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के सत्र के लिए होने वाले नियमित निर्धारित निर्वाचन के परिपालन में मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा की एक आवश्यक बैठक 01 मार्च को रात्रि हटरी धर्मशाला शक्ति में आयोजित की गई, जिसमे अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने जानकारी देते हुए मंच द्वारा विगत दिनों संपन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी, तथा मंच के सदस्यों द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया

तथा इस दौरान निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नए सत्र- 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के लिए मनीष कथूरिया को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष सुधीर सराफ द्वारा रखा गया जिसका समर्थन सुमित शर्मा ने किया एवं मनीष कथूरिया को सर्वसम्मति से तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया तथा मनीष ने अध्यक्ष बनने की हैट्रिक बनाई वहीं मनीष कथूरिया ने पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि आने वाले दिनों में मंच के स्थानीय संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में वे सकारात्मक पहल करेंगे साथ ही मारवाड़ी युवा मंच की शाखा में शहर के प्रत्येक घरों से मारवाड़ी समाज का युवा साथी इसके सदस्य बने, इस दिशा में भी काम करेंगे साथ ही बैठक के दौरान आने वाले दिनों में मंच द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई,एवम 26 फरवरी को नैला जांजगीर में संपन्न अष्टम प्रांतीय अधिवेशन के दौरान मंच की शक्ति शाखा को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा के लिए मिले प्रांतीय स्तर के सम्मान को मंच के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर प्रभारी कैलाशचंद्र अग्रवाल (पुष्पा) को समर्पित करते हुए उन्हें प्रदान किया गया, अध्यक्ष मनीष कथुरिया ने बताया कि मंच की शक्ति शाखा को प्रांतीय अधिवेशन में विशिष्ट शाखा एवं अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिसे मैं शाखा के सभी सदस्यों को समर्पित करता हूं तथा सभी की सक्रियता एवं सहयोग से ही मंच की शक्ति शाखा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है

वहीं बैठक के दौरान अध्यक्ष मनीष कथुरिया की सक्रियता पर भी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया साथ ही आने वाले सत्र में भी कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया, 1 मार्च को मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा कि संपन्न बैठक के दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष मनीष कथूरिया, महेंद्र जिंदल, राजकुमार अग्रवाल राजू, कैलाश चंद्र अग्रवाल पुष्पा, सुधीर सराफ, सुमित शर्मा,शैलेष सिंघल बीएल लाख,गजेंद्र गज्जू डालमिया,मुकेश अग्रवाल साईं कंप्यूटर, रवि अग्रवाल अशोका, सौरभ अग्रवाल लोहा, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली, अशोक गर्ग, रितेश अग्रवाल मुन्छु,अनिल सराफ, विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन,अनिश गोयल, भुरू अग्रवाल जिंदल सहित काफी संख्या में मंच के सदस्य मौजूद रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *