स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने मनाया अपना स्थापना दिवस,स्थापना दिवस के मौके पर किया सेवानिवृत्त सदस्यों एवं स्वास्थ्य संयोजको का सम्मान,28 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम, सीएमओ डॉ. सूरज सिंह राठौर ने कहा- संगठन की पहल अनुकरणीय

सक्ति- स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लाक सक्ति ने 28 फरवरी को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छग द्वारा स्थापना दिवस अपने सेवानिवृत्त वरिष्ठों एवं समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों का सम्मान कर मनाया,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार को निभाते हुए स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ सक्ति अपने स्वास्थ्य संयोजक परिवार के समस्त रिटायर्ड साथी एवं कर्मचारी साथियों का स्थापना दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नवीन जिला सक्ति डॉ सूरज सिंह राठौर के कर कमलों से श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया

सक्ति स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ हर वर्ष अलग अलग सामाजिक उद्देश्य के साथ वर्षगांठ मनाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष सेवानिवृत्त साथियों को बुलाकर उनका सम्मान करते हुए उनके आशीर्वाद के साथ वर्षगाँठ मनाने का निर्णय लिया गया,साथ ही हमारे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के समस्त बी ई टी ओ, पर्यवेक्षक, आर एच ओ को भी अपने प्रदीय कर्तव्यों के निर्वाहन के लिए सम्मानित किया गया,इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ति डॉ सूरज सिंह राठौर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना तिवारी, सेवानिवृत्त हमारे वरिष्ठ एन पी साहू रिटायर्ड बीईटीओ, घनश्याम यादव रिटायर्ड पर्यवेक्षक, सुश्री रतन चौहान रिटायर्ड पर्यवेक्षक, कमला माहेश्वरी रिटायर्ड पर्यवेक्षक, यू आर साहू रिटायर्ड पर्यवेक्षक, संगठन के संरक्षक आर जी थवाईत, प्रांतीय प्रदेश सहसचिव मोहम्मद जहांगीर, संभाग अध्यक्ष बिलासपुर गजेंद्र भोंसले, कार्यकारी संभाग अध्यक्ष शत्रुहन केंवट, जिलाध्यक्ष जांजगीर जगन्नाथ गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम बरेठ, ब्लॉक अध्यक्ष जलेश्वर पटेल समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया। सेवानिवृत्त वरिष्ठ जनों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए इस पहल की प्रशंसा कर अपने आशीर्वाद न्यौछावर किए

प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लाक, पदाधिकारियों ने संगठन के उद्भव,विकास, इतिहास पर प्रकाश डाला एवं भविष्य के कार्ययोजना को साझा किया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर सर ने संगठन के स्थापना पर समस्त कर्मचारियों को ढेरो बधाई दी एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में राज्यस्तर के स्वास्थ्य सूचकांकों में जिला को बेहतर प्रदर्शन सबके सहयोग से करने की कार्ययोजना पेशकर अपील की एवं कर्मचारियों के समस्याओं को प्रमुखता के साथ हल करने को प्रतिबध्दता दोहराई। इस दौरान सभी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों ने एक स्वर में अपनी 100℅ कार्यक्षमता के साथ अपने जिले को स्वास्थ्य सूचकांकों में आगे ले जाने के लिए हामी भरी

कार्यक्रम की समाप्ति पर संगठन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मैडम, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सक्ति, प्रदेश सहसचिव पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह संगठन की ओर से सप्रेम भेंट की गई। सेवानिवृत्त वरिष्ठों का श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी साथियों को कार्यक्षेत्र एवं कोरोना काल मे उनके कर्तव्यपरायणता के लिए संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र भोंसले संभाग अध्यक्ष बिलासपुर द्वारा किया गया,इस दौरान प्रदेश, संभाग, जिला के अलावा ब्लाक पदाधिकारी जलेश्वर पटेल, दीपक खूंटे, अरुण पटेल, नरेंद्र कंवर, मो जब्बार खान, जय सिंग कंवर, उसत रात्रे, महेश्वरी खरे, दमयंती पटेल, केशरलता राठौर, गायत्री जायसवाल, सविता चंद्रा एवं समस्त स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारीगण आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *