शहीद दिवस के रूप में मनी नंद कुमार पटेल की पुण्यतिथि- शहीद नंद कुमार पटेल को श्रद्धांजलि दी शक्ति के जे एल एन डी कॉलेज ने, 25 मई को नंदकुमार जी की पुण्यतिथि पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, प्राचार्य शालू पाहवा ने कहा- साल 2013 में माओवादियों ने की थी नंद कुमार पटेल सहित अन्य लोगों की निर्मम हत्या

सक्ति-स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती द्वारा 25 मई को शहीद नंदकुमार पटेल की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया,इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा द्वारा शहीद नंदकुमार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धान्जलि दी गई, उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने कहा कि 25 मई 2013 को छ.ग. के सुकमा जिले के झीरमपाटी में माओवादी हमले में शहीद नंदकुमार पटेल उनके पुत्र दिनेश पटेल सहित 32 लोगो की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसमें कांग्रेस पार्टी के 27 शीर्ष नेता भी शामिल थे। उनकी स्मृति में रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना सत्र 2020-21 में की गई, उनकी पुण्यतिथि प्रतिवर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, तथा इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने शहीद नंदकुमार पटेल जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण कर अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शालू पाहवा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र / छात्राएँ उपस्थित थे, उल्लेखित हो कि शहीद नंदकुमार पटेल के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के रायगढ़ शहर में शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी की स्थापना की है, तथा पूर्व में बिलासपुर की गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से संबंधता महाविद्यालयों की रहती थी तथा बाद में अब सहित नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों का संचालन किया जा रहा है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *