मध्यप्रदेश :100 नए संक्रमित, एक्टिव केस 700 पार

एमपी में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। आए दिन 70-100 के आस पास केस सामने आ रहे है। सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 घंटे में 108 नए केस सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 728 के करीब पहुंच गई है। इनमें बालाघाट में 4, भोपाल में 33, बुरहानुपर में 2, दतिया में 1, डिंडौरी में 3, ग्वालियर में 5, हरदा में 3, होशंगाबाद में 2, इंदौर में 36, जबलपुर में 10, कटनी में 1, खंडवा में 2, खरगोन में 1, नरसिंहपुर में 3, सीहोर में 1, उज्जैन में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। भोपाल की तरह इंदौर में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जुलाई के 3 दिन में 125 संक्रमित मिले है और इस दौरान सिर्फ 1663 सैंपल जांचे गए। संक्रमण दर साढ़े सात प्रतिशत रही। इससे पहले रविवार को भोपाल में 20, जबलपुर में 10, बुरहानपुर में 3, धार में 1, गुना में 2, ग्वालियर में 3, हरदा में 1, होशंगाबाद में 3, कटनी में 4, खंडवा में 3, खरगोन में 2, मंडला में 1, नरसिंहपुर में 4, सागर में 1 और उज्जैन में 4 संक्रमण हुए हैं।साउथ सिविल लाइंस निवासी 58 वर्षीय दौलत रामचंदानी की 3 जून को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।जबलपुर में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। एक जून से 2 जुलाई तक 152 नए मरीज सामने आए जिसमें 3 की मौत हो गई। 50 से ज्यादा संक्रमित होम आइसोलेशन में । इस दौरान 7 हजार 928 सैंपल लिए गए।इधर, ग्वालियर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन घट बढ़ रहा है। रविवार को जीआर मेडिकल कॉलेज से जारी हुई 211 लोगों की जांच रिपोर्ट में 5 नए संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर 2 फीसद से ऊपर है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 25 हो गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *