50 रुपये महंगी हुई रसोई गैस, जानें रायपुर में क्‍या है एलपीजी का रेट

रायपुर।  मार्च का महीना लगते ही आम उपभोक्ताओं के लिए महंगाई की मार और बढ़ गई है। पहले से ही रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से त्रस्त आम उपभोक्ताओं को अब घरेलू रसोई गैस और महंगी मिलेगी। बुधवार एक मार्च से रायपुर में घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 1174 रुपये पहुंच गया। इसके साथ ही व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतें भी 2309 रुपये हो गई है। पांच किलो का छोटा सिलिंडर भी अब 430 रुपये में मिलेगा। रसोई गैस के साथ ही पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

बीते सवा दो वर्ष में ही रसोई गैस की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। दिसंबर 2020 में 665 रुपये में उपलब्ध घरेलू रसोई गैस के दाम अब 509 रुपये बढ़कर 1174 रुपये हो गए।

रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी(14.2 किग्रा)

1 सितंबर 2021 956 रुपये

1 अप्रैल 2022 1021 रुपये

पांच मई 2022 1071 रुपये

1 जुलाई 2022 1124 रुपये

1 मार्च 2023 1174 रुपये

व्यावसायिक रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी(19.2 किग्रा)

1 दिसंबर 2020 1200 रुपये

1 सितंबर 2021 1900 रुपये

1 अप्रैल 2022 2548 रुपये

पांच मई 2022 2538.50 रुप.ये

1जुलाई 2022 2350 रुपये

1 दिसंबर 2022 2218 रुपये

1 मार्च 2023 2309 रुपये

रायपुर में ऐसी है पेट्रोल-डीजल की कीमतें

छह अक्टूबर 2020

पेट्रोल 79.80 रुपये प्रति लीटर व डीजल79.56 रुपये प्रति लीटर

1 मार्च 2023

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *