राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विधानसभा के 16वें सत्र के पहले दिन अभिभाषण पढ़ना प्रारम्भ किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत गई। नए राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण चल रहा है। राज्यपाल ने अंग्रेजी में भी अपना अभिभाषण पढ़ा। पहली बार सदन की कार्यवाही की जानकारी ऐप के जरिए से दी जाएगी और कोरोना काल से बंद दर्शकदीर्घा को पूरी तरह से खोला गया है।

इससे पहले स्पीकर डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम सहित समिति के सदस्य शामिल हुए।

बता दें कि 1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही रखी गई है। इसमें कुल 14 बैठकें होगी। 6 मार्च को होली से ठीक पहले बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद होली की छुट्टी रहेगी। इसके बाद फिर से बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी। स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने बताया कि अबतक 1730 प्रश्न आ चुके हैं। जिसपर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी। 57 ध्यानाकर्षण बिंदु भी आए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *