लेवर असिस्टेंट डायरेक्टर ने माना उद्योग प्रबंधन की लापरवाही, एक मजदूर की मौत वही दुसरा घायल

तिल्दा -नेवरा क्षेत्र ग्राम पंचायत छपोरा में संचालित कृष्णम इंडस्ट्रीज की खुली पोल
तिल्दा नेवरा। रायपुर जिला तिल्दा नेवरा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक निजी उद्योग की लापरवाही के चलते एक मजदुर की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं एक मजदूर को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसको तिल्दा -नेवरा के निजी हास्पीटल में भर्ती कराया गया ,जहां से उसे रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तिल्दा नेवरा विकासखंड के ग्राम पंचायत छपोरा में स्थापित कृष्णा इंडस्ट्रीज में मजदुर लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर बिना सुरक्षा बेल्ट के कार्यरत रत था जिसकी जमीन पर गिरने‌ से मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, बताया जा रहा है कि उसकी दोनों पैर एवं जबड़ा पर गंभीर चोटे आई है। इस घटना को लेकर आक्रोशित क्षेत्रवासियो ने उद्योग के गेट के सामने शव को रखकर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी निवासी शुभम वर्मा पिता भरत वर्मा उम्र 26 वर्ष एवं शिवचरण निर्मल कर पिता नरोत्तम निर्मल कर उम्र 22 वर्ष , कथित उद्योग में लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर बिना सुरक्षा ब्यवस्था के सीट फिटिंग कर रहा था। इसी दरम्यान एकाएक दोनों मजदुर ऊंचाई से जमीन पर गिर गया जिससे शुभम वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं शिवचरण निर्मल कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से क्षुब्ध क्षेत्रवासियो ने मुआवजा की मांग करते हुए भारी आक्रोशित नजर आये। इस घटना के उपरांत लेवल असिस्टेंट डायरेक्टर निशा बघेल ने मौका निरिक्षण के दौरान कहा कि इस दुर्घटना से उद्योग प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है उन्होंने कहा कि उद्योग में सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही बरती गई है जिसके चलते एक मजदुर की मौत हुई है वही दुसरा घायल हैं। असिस्टेंट डायरेक्टर ने कहा कि इस मामले पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ दंडानात्मक कार्रवाई किया जावेगा। फिर हाल कथित उद्योग को सील कर दिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *